नई दिल्ली। केरल के गवर्नर और इस्लामी मामलों के जानकार आरिफ मोहम्मद खान ने समान नागरिक संहिता (यूसीसी) का विरोध कर रहे ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (एआईएमपीएलबी) को फटकार लगाई है। आरिफ मोहम्मद खान के मुताबिक पैगंबर मोहम्मद के जन्नतनशीन होने के बाद बादशाहत आ गई। उनके मुताबिक बादशाहों ने अपना राज कायम करने के लिए नियम कानून बनाए और इनको शरीयत का नाम दे दिया। एबीपी न्यूज से आरिफ मोहम्मद खान ने कहा कि कुरान कहता है कि वो ही शरीयत है और जिसे शरीयत का नाम दिया जा रहा है, वो कुरान से अलग है। आरिफ मोहम्मद खान ने और क्या कहा, ये भी आपको बताते हैं।
उन्होंने कहा कि जिसे शरीयत बताया जाता है, उसका 90 फीसदी हिस्सा कुरान से मिलता ही नहीं है। आरिफ मोहम्मद खान ने कहा कि एआईएमपीएलबी पर लानत है कि वो ऐसी बात कह रहा है। उन्होंने कहा कि इस्लाम में बराबरी की बात है, जबकि शरीयत भेदभाव करता है। उन्होंने कहा कि शरीयत से व्यक्ति की प्रतिष्ठा भी नहीं होती। इससे पहले भी आरिफ मोहम्मद खान कई बार शरीयत के खिलाफ ऐसे ही बयान दे चुके हैं। हर बार वो कुरान का वास्ता देकर अपनी बात रखते हैं। इस बार उन्होंने क्या कहा, ये आप सुनिए।
Exclusive- (Part-1)
केरल के राज्यपाल आरिफ़ मोहम्मद ख़ान का शरीयत पर बड़ा बयान।
ABP News से कहा-
“बादशाहों की जरूरत पूरी करने के लिए बनाई गई शरीयत
भेदभाव करते हैं इस्लामी कानून।
90 फीसदी इस्लामी कानूनों का कुरान से वास्ता नही।” pic.twitter.com/4ydUknMalL
— abhishek upadhyay (@upadhyayabhii) July 5, 2023
बता दें कि आरिफ मोहम्मद खान केंद्र में राजीव गांधी की सरकार में मंत्री थे। शाहबानो केस में जब सुप्रीम कोर्ट के गुजारा भत्ता देने के फैसले के खिलाफ राजीव गांधी की सरकार ने संसद में कानून पास कराया, तो आरिफ मोहम्मद खान ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। उसके बाद वो काफी समय तक गुमनामी के अंधेरे में भी रहे। मोदी सरकार ने बाद में उनको केरल का गवर्नर बनाकर भेजा। जिसके बाद से आरिफ मोहम्मद खान एक बार फिर सियासी परिदृश्य में नमूदार हुए। वो यूसीसी के प्रबल समर्थक हैं और इसे लागू करने की मांग करते रहे हैं।