newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Kerala : कोरोना की चपेट में आए राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान

Kerala Governor Arif Mohammed Khan tests positive for coronavirus: केरल गवर्नर के ट्विटर हैंडल ने आरिफ मोहम्मद खान के हवाले से ट्वीट किया गया, ‘मेरी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। हालांकि चिंता का कोई कारण नहीं है। मैं पिछले सप्ताह नई दिल्ली में मेरे संपर्क में आए उन सभी लोगों से अनुरोध करता हूं कि वह अपना कोविड टेस्ट कराएं।’

नई दिल्ली। देशभर में कोरोनावायरस (Coronavirus) का संक्रमण लगातार लोगों को अपनी गिरफ्त में ले रहा है। इसी बीच केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान कोरोना की चपेट में गए हैं। इसकी जानकारी राज्यपाल आरिफ खान ने ट्विटर अकाउंट के जरिए दी है। केरल गवर्नर के ट्विटर हैंडल ने आरिफ मोहम्मद खान के हवाले से ट्वीट किया गया, ‘मेरी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। हालांकि चिंता का कोई कारण नहीं है। मैं पिछले सप्ताह नई दिल्ली में मेरे संपर्क में आए उन सभी लोगों से अनुरोध करता हूं कि वह अपना कोविड टेस्ट कराएं।’

केरल में शुक्रवार को कोरोना के 7,002 नए मामले सामने आए जबकि 7,854 लोग संक्रमण से स्वस्थ हुए। नए संक्रमितों में 66 स्वास्थ्य कर्मी शामिल हैं। कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण 27 और मौतें होने से राज्य में मृतकों की संख्या बढ़कर 1,640 हो गई। स्वास्थ्य मंत्री के के शैलजा ने बताया कि राज्य में 3,88,504 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं। कोविड-19 के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 4,62,469 हो गई है। वर्तमान में कुल 83,208 लोगों का इलाज चल रहा है। त्रिशूर में कोविड-19 के सर्वाधिक 951, कोझिकोड में 763, मलप्पुरम में 761 और एर्णाकुलम में 673 नए मामले सामने आए।

Coronavirus

देशभर में कोरोनावायरस का कहर लगातार जारी है। भारत में कोरोना से 84,62,081 लोग संक्रमित हो चुके हैं। वहीं इस वायरस की चपेट में आने से अब तक 1,25,562 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। हालांकि राहत की बात ये है कि 78,19,887  इस वायरस को मात देकर ठीक हो चुके हैं।