
नई दिल्ली। गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री केशुभाई पटेल का 92 साल की उम्र में निधन हो गया है। गुरुवार की सुबह उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही थी, जिसक बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली। बता दें कि कुछ दिन पहले केशुभाई पटेल कोरोना संक्रमित पाए गए थे लेकिन उन्होंने कोरोना से जंग जीत ली थी। उनके निधन पर राज्य के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने केशुभाई पटेल के परिवार से बात की और दुख व्यक्त किया। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने भी केशुभाई पटेल को श्रद्धांजलि दी। गडकरी ने उनके निधन पर ट्वीट कर लिखा कि, “गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री केशुभाई पटेल जी को मेरी भावभीनी श्रद्धांजलि। गुजरात की प्रगति में और प्रदेश में भाजपा संगठन को मजबूत करने में केशुभाई का योगदान हमेशा याद रखा जायेगा। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें। ॐ शांति।” गौरतलब है कि जब से उन्होंने कोरोना को मात दी थी, तब से ही उनकी तबीयत खराब चल रही थी।
इसके अलावा गुरुवार को जब उन्हें सांस की दिक्कत हुई तो उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान कोई बहुत अधिक सुधार देखने को नहीं मिला और उनका निधन हो गया। उनके राजनीतिक जीवन की बात करें तो केशुभाई पटेल ने दो बार गुजरात के मुख्यमंत्री का पद संभाला था, वो 1995 और 1998 में राज्य के मुख्यमंत्री बने थे लेकिन 2001 में उन्हें पद से इस्तीफा देना पड़ा था।
हम सभी के प्रिय, श्रद्धेय केशुभाई पटेल जी के निधन से मैं दुखी हूं, स्तब्ध हूं। https://t.co/kWCDdWmyOR
— Narendra Modi (@narendramodi) October 29, 2020
Our beloved and respected Keshubhai has passed away…I am deeply pained and saddened. He was an outstanding leader who cared for every section of society. His life was devoted towards the progress of Gujarat and the empowerment of every Gujarati. pic.twitter.com/pmahHWetIX
— Narendra Modi (@narendramodi) October 29, 2020
Keshubhai travelled across the length and breadth of Gujarat to strengthen the Jana Sangh and BJP. He resisted the Emergency tooth and nail. Issues of farmer welfare were closest to his heart. Be it as MLA, MP, Minister or CM, he ensured many farmer friendly measures were passed. pic.twitter.com/qvXxG0uHvo
— Narendra Modi (@narendramodi) October 29, 2020
Keshubhai mentored and groomed many younger Karyakartas including me. Everyone loved his affable nature. His demise is an irreparable loss. We are all grieving today. My thoughts are with his family and well-wishers. Spoke to his son Bharat and expressed condolences. Om Shanti. pic.twitter.com/p9HF3D5b7y
— Narendra Modi (@narendramodi) October 29, 2020
हालांकि, दोनों ही बार केशुभाई पटेल अपने कार्यकाल को पूरा नहीं कर पाए थे। इसके अलावा केशुभाई पटेल गुजरात के उपमुख्यमंत्री का भी पद संभाल चुके हैं। 2001 में मुख्यमंत्री पद से उनके इस्तीफा देने के बाद ही नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री बने थे और 2014 तक राज्य में सत्ता के केंद्र में रहे।
केशुभाई पटेल गुजरात में भाजपा के दिग्गज नेताओं में से एक थे। उन्होंने जनसंघ के वक्त से ही पार्टी के लिए काम किया था। राज्य में भाजपा की ओर से पहले सीएम भी केशुभाई पटेल ही थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी केशुभाई पटेल के साथ लंबे वक्त तक काम किया और अक्सर नरेंद्र मोदी, केशुभाई पटेल का आशीर्वाद लेने के लिए जाते थे।
गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री केशुभाई पटेल जी के निधन का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ। उनका लम्बा सार्वजनिक जीवन गुजरात की जनता की सेवा में समर्पित रहा। केशुभाई के निधन से गुजरात की राजनीति में ऐसी रिक्तता आयी है जिसका भरना आसान नहीं है। उनके परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूँ।
— Amit Shah (@AmitShah) October 29, 2020
भाजपा में रहते हुए गुजरात में संगठन को सशक्त करने में केशुभाई ने अहम भूमिका निभाई। सोमनाथ मंदिर के ट्रस्टी के रूप में उन्होंने मंदिर के विकास में हमेशा बढ़ चढ़कर सहयोग किया। अपने कार्यों व व्यवहार से केशुभाई सदैव हमारी स्मृति में रहेंगे। ईश्वर उन्हें अपने श्रीचरणों में स्थान दें। pic.twitter.com/MwVVbPWx0h
— Amit Shah (@AmitShah) October 29, 2020
उनके निधन पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और गुजरात के सीएम विजय रूपाणी ने भी ट्वीट कर शौक व्यक्त किया और अपनी श्रद्धांजलि दी।
ગુજરાતના પૂર્વ મુખ્યમંત્રી અને ભાજપાના વરિષ્ઠ નેતા શ્રી કેશુભાઈ પટેલના પાર્થિવ દેહને શોકાતુર હૃદયે પુષ્પાંજલિ અર્પણ કરી અને તેમના પરિવારજનોને સાંત્વના પાઠવી…
પરમ કૃપાળુ પરમાત્મા તેમના દિવ્ય આત્માને સદ્ગતિ અર્પે એ જ પ્રભુ ચરણોમાં પ્રાર્થના.
ૐ શાંતિ… pic.twitter.com/0JJvR29BqO
— Vijay Rupani (@vijayrupanibjp) October 29, 2020