newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Amritpal Singh: अमृतपाल सिंह के समर्थन में विदेश से खालिस्तानी कर रहे दुष्प्रचार, पंजाब के 6 इलाकों में 23 मार्च तक इंटरनेट किया गया बंद

भारत सरकार के निर्देश पर कनाडा के सांसद जगमीत सिंह और खुद को कवयित्री बताने वाली रूपी कौर समेत करीब 70 ऐसे खालिस्तानी तत्वों के ट्विटर हैंडल बैन भी किए गए हैं। ये सभी अमृतपाल सिंह पर कार्रवाई के बाद से भारत विरोधी एजेंडा फैला रहे थे। देश में भी खुफिया एजेंसियां अमृतपाल के करीबियों की पहचान में जुटी हैं।

चंडीगढ़। खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह की पंजाब पुलिस तेजी से तलाश कर रही है। पता चला है कि उसने अपना हुलिया बदल लिया है। अमृतपाल सिंह शनिवार से ही पुलिस को छका रहा है। पंजाब पुलिस ने अमृतपाल सिंह और उसके समर्थकों की धरपकड़ के लिए कार्रवाई शुरू की, तो सरकार ने पूरे पंजाब में मोबाइल और डोंगल इंटरनेट सेवाओं को बंद करा दिया था। इंटरनेट सेवाओं को आज दोपहर 12 बजे तक बंद करने के आदेश दिए गए थे। अब इंटरनेट सेवा को 23 मार्च तक सिर्फ तरनतारन, फिरोजपुर, मोगा, संगरूर, अमृतसर के अजनाला, वाईपीएस चौक और सास नगर के एयरपोर्ट रोड में बंद रखने का आदेश दिया गया है। बाकी पंजाब में आज दोपहर से मोबाइल और डोंगल इंटरनेट सेवा शुरू हो जाएगी।

इस बीच, विदेश में बैठे खालिस्तान समर्थक भी अमृतपाल सिंह पर हो रही कार्रवाई के खिलाफ सक्रिय हो गए हैं। पिछले तीन दिन में सैकड़ों सोशल मीडिया अकाउंट बनाकर एक टूलकिट के अंदाज में ये काम हो रहा है। पंजाब और भारत के खिलाफ जहर उगला जा रहा है। खुफिया एजेंसियां इन लोगों की पहचान जुटा रही हैं। ये भी पता चला है कि अमृतपाल सिंह ने विदेश में काफी गठजोड़ बनाया था और फंडिंग जुटा रहा था। जानकारी के मुताबिक खालिस्तान समर्थक खास तौर पर अमेरिका, कनाडा, ब्रिटेन और ऑस्ट्रेलिया से अमृतपाल के समर्थन और भारत विरोधी दुष्प्रचार सोशल मीडिया पर कर रहे हैं। इन देशों में खालिस्तान समर्थकों को पनाह मिली हुई है।

amritpal singh

भारत सरकार के निर्देश पर कनाडा के सांसद जगमीत सिंह और खुद को कवयित्री बताने वाली रूपी कौर समेत करीब 70 ऐसे खालिस्तानी तत्वों के ट्विटर हैंडल बैन भी किए गए हैं। ये सभी अमृतपाल सिंह पर कार्रवाई के बाद से भारत विरोधी एजेंडा फैला रहे थे। देश में भी खुफिया एजेंसियां अमृतपाल के करीबियों की पहचान में जुटी हैं और आने वाले वक्त में इनपर भी सख्त कार्रवाई होने के पूरे आसार हैं।