newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Amritpal Singh Gunman Arrested: पुलिस के हत्थे चढ़ा खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल का गनमैन गोरखा बाबा, बरामद हुआ अवैध हथियार

Amritpal Singh Gunman Arrested: हालांकि उसके 100 से भी अधिक साथियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। जिनमें से कई आरोपियों को आज न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। उधऱ, खबर है कि अमृतपाल के खास गनर तेजिंदर सिंह गिल उर्फ गोरखाबाबा को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।

नई दिल्ली। खालिस्तानी आंदोलन का झंडाबरदार अमृतपाल सिंह पुलिस के साथ लुका-छुप्पी खेलने में मशगूल है। हाईकोर्ट से फटकार खाने के बावजूद भी पंजाब पुलिस अमृतपाल को गिरफ्त में लेने में नाकाम है। उसे पुलिस के हर कदम के बारे में पलक झपकते ही जानकारी मिल जा रही है। ऐसे में माना जा रहा है कि कहीं वो विदेश में शरण ना ले ले। हालांकि, उसके खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी किया जा चुका है। ऐसे में उसके विदेश फरार होने की सभी संभावनाएं जन्म लेने से पहले ही दम तोड़ देती हैं, लेकिन बड़ा सवाल यह है कि आखिर अमृतपाल कब गिरफ्तार होगा? फिलहाल इस सवाल का जवाब तो पंजाब पुलिस ही दे पाएगी।

amritpal singh

हालांकि उसके 100 से भी अधिक साथियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। जिनमें से कई आरोपियों को आज न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। उधऱ, खबर है कि अमृतपाल के खास गनर तेजिंदर सिंह गिल उर्फ गोरखाबाबा को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। तेजिंदर सिंह अमृतपाल का खास बताया जा रहा है। पंजाब पुलिस के मुताबिक, तेजिंदर सिंह गिल के रूप में पहचाने गए व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। वह अमृतपाल सिंह के साथ गनमैन का काम करता था। सोशल मीडिया पर हथियार लिए उसकी तरह-तरह की तस्वीरें देखी जा सकती हैं। जब रिकॉर्ड चेक किया गया तो पता चला कि उसके पास बंदूक का लाइसेंस नहीं था। उसके खिलाफ आईपीसी की धारा 188 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी। वह अजनाला कांड में भी शामिल था। आगे की जांच चल रही है।

बहरहाल, पुलिस उससे जल्द ही पूछताछ करेगी, क्योंकि तेजिंदर अमृतपाल का खास बताया जा रहा है, जिसे देखते हुए इस बात की पूरी उम्मीद है कि उसे अमृतपाल के बारे में जरूर जानकारी होगी। हालांकि, अब तक उसके जितने भी समर्थक गिरफ्तार किए गए हैं, उसमें से किसी ने भी उसके बारे में स्पष्ट जानकारी नहीं दी है। ऐसे में तेजिंदर के बारे में कुछ भी कह पाना मुश्किल है कि वो पुलिस को कुछ भी खुलकर बताएं।

amritpal singh

उधर, अमृतपाल की पत्नी भी पूरे मामले को लेकर जांच के घेरे में आ चुकी है। बताया जा रहा है कि उससे पूछताछ की जा सकती है। वहीं, माना जा रहा है कि आगामी दिनों में मामले की जांच एनआईए को दी सकती है। ऐसे में यह पूरा माजरा आगामी दिनों में क्या रुख अख्तियार करता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।