
नई दिल्ली। खालिस्तानी आतंकी और सिख्स फॉर जस्टिस (एसएफजे) के चीफ गुरपतवंत सिंह पन्नू ने भारत के संसद भवन पर हमले की धमकी दी है। पन्नू ने ताजा वीडियो में कहा है कि उसकी हत्या की साजिश नाकाम हो गई है और इसके बदले में 13 दिसंबर या उससे पहले वो संसद पर हमला कराएगा। इस तारीख को पन्नू ने इसलिए चुना है, क्योंकि 13 दिसंबर 2001 को ही संसद भवन पर पाकिस्तानी आतंकियों ने हमला किया था। पन्नू की तरफ से संसद पर हमले की धमकी वाला वीडियो सामने आने के बाद सुरक्षा एजेंसियां चौकस हैं और संसद की सुरक्षा को और चाक-चौबंद किया गया है। पन्नू ने जो ताजा वीडियो जारी किया है, उसमें उसके पीछे दिल्ली बनेगा खालिस्तान लिखा दिख रहा है। इस वीडियो में उसने संसद पर हमले के दोषी अफजल गुरु की फोटो भी लगा रखी है। अफजल गुरु को संसद पर हमले के मामले में फांसी दी गई थी।
Will attack Indian Parliament on before December 13 : Pannun’s fresh threat .
Khalistani terrorist Gurpatwant Singh Pannun has released a video in which he said he would attack the Indian Parliament on or before December 13 following an alleged foiled plot to kill him. pic.twitter.com/8t7KbUTLKZ— THE SPOTLIGHT (@Spotlight2244) December 6, 2023
अफजल गुरु की फोटो लगाकर गुरपतवंत सिंह पन्नू की तरफ से ताजा वीडियो जारी किए जाने और 13 दिसंबर को संसद पर हमले की धमकी दिए जाने से साफ है कि इस मामले में पाकिस्तान का सीधा हाथ है। पाकिस्तान ने ही पंजाब में खालिस्तानी आंदोलन को भड़काया था और 90 के दशक में पंजाब में सैकड़ों निर्दोषों की जान खालिस्तानी आतंकियों ने ली थी। उसी दौरान गुरपतवंत सिंह पन्नू फरार होकर कनाडा चला गया था। वो अभी कनाडा और अमेरिका में रहता है। दोनों ही देशों की सरकारों ने खुलेआम धमकियां देने और भारत विरोधी गतिविधि करने के बावजूद भी गुरपतवंत सिंह पन्नू पर कोई कार्रवाई नहीं की है।
बीते दिनों ही राष्ट्रीय जांच एजेंसी एनआईए ने पंजाब में गुरपतवंत सिंह पन्नू की संपत्तियों को जब्त किया था। वहीं, अमेरिका ने एक भारतीय शख्स पर पन्नू की हत्या की साजिश रचने का आरोप भी लगाया है। अमेरिका के कोर्ट में दाखिल चार्जशीट में एक भारतीय अफसर के भी साजिश में शामिल होने का दावा किया गया है। हालांकि, इस अफसर और पन्नू का नाम चार्जशीट में नहीं है। अब देखना है कि संसद पर हमले की धमकी देने पर पन्नू के खिलाफ अमेरिका या कनाडा में कार्रवाई होती है या नहीं।