
चंडीगढ़। कनाडा और भारत के बीच खालिस्तानी आतंकियों के मसले पर गंभीर तनाव चल रहा है। अब खबर ये है कि भारत के खिलाफ कनाडा में खालिस्तानी साजिश रच रहे हैं। कनाडा के 8 शहरों में खालिस्तानी आतंकी भारत विरोधी मुहिम को तेज करने की ये साजिश रच रहे हैं। हिंदी अखबार अमर उजाला में छपी खबर के मुताबिक कनाडा के कई गुरुद्वारा का इस साजिश में इस्तेमाल किया जा रहा है। इसकी जानकारी खुफिया एजेंसियों ने पंजाब सरकार को दी है। खुफिया एजेंसियों ने पंजाब सरकार से कहा है कि खालिस्तान के समर्थकों और आतंकियों के करीबियों पर वो नजर रखे। बता दें कि कनाडा में भारत से प्रवास करने वाले लोगों में से ज्यादातर पंजाब के ही हैं। इनके पंजाब में रिश्तेदार और करीबी रहते हैं। बीते दिनों एनआईए और पुलिस ने ऐसे खालिस्तानी आतंकियों के मददगारों को पंजाब से दबोचा भी है।

अखबार के मुताबिक पंजाब सरकार को जो खुफिया रिपोर्ट भेजी गई है, उसमें कनाडा के सर्रे शहर का भी जिक्र है। कनाडा के सर्रे शहर में ही खालिस्तानी आतंकी और भारत में मोस्ट वांटेड लिस्ट में शामिल हरदीप सिंह निज्जर की इस साल 18 जून को कुछ अज्ञात लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने हरदीप सिंह निज्जर की हत्या का आरोप भारत की एजेंसियों पर बिना किसी सबूत के लगाया और इस मसले पर कनाडा और भारत के रिश्ते बिगड़ गए। खुफिया एजेंसियों ने पंजाब सरकार को भेजी रिपोर्ट में कहा है कि कनाडा के सर्रे और अन्य शहरों में खालिस्तानी आतंकियों और उनके समर्थक आते-जाते हैं। कई गुरुद्वारा की प्रबंधक समितियां भी इन खालिस्तानी आतंकियों की मदद करती हैं। खुफिया एजेंसियों ने इन गुरुद्वारा प्रबंधकों की लिस्ट भी भेजी है। इनके रिश्तेदारों पर नजर रखने के लिए पंजाब सरकार से कहा है।
खुफिया एजेंसियों की रिपोर्ट बताती है कि जस्टिन ट्रूडो के भारत विरोधी बयान के बाद कनाडा के ब्रैंप्टन, वैंकूवर और सर्रे में भारत विरोध प्रचार खूब हो रहा है। भारत विरोधी खालिस्तानी जनमत संग्रह कराने का काम भी ये खालिस्तानी तत्व कर रहे हैं। पंजाब में खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह को पहले गिरफ्तार किया गया था। अब अमृतपाल सिंह का मुद्दा उठाकर भी कनाडा में बसे सिखों को भड़काने की कोशिश का पता चला है। अखबार के मुताबिक खुफिया रिपोर्ट मिलने के बाद कनाडा में बसे खालिस्तानी आतंकियों के मददगारों और रिश्तेदारों पर पंजाब पुलिस और उसके खुफिया विभाग ने नजरदारी बढ़ा दी है।