newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

VIDEO: खड़गे ने की पीएम मोदी पर विवादित टिप्पणी, तो भड़की स्मृति ईरानी, ऐसे दिखाया कांग्रेस नेता को आईना

Kharge disputed PM Modi: आमतौर पर कांग्रेस की ओर से इस तरह के बयान मतदाताओं को खुश करने के लिए दिए जाते हैं, लेकिन इसका सियासी गलियारों में इसका विपरीत असर पड़ता है। गौरतलब है कि कर्नाटक में आगामी 10 मई को विधानसभा चुनाव होने हैं और नतीजों की घोषणा 13 मई को होगी। ऐसे में सूबे में अब किसकी सरकार बनेगी। यह तो फिलहाल नतीजों के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा।

नई दिल्ली। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कुलबर्गी में जनसभा को संबोधित करने के क्रम में पीएम मोदी पर विवादित टिप्पणी कर दी। दरअसल, कांग्रेस नेता ने पीएम मोदी को जहरीला सांप बता दिया, जिस पर बीजेपी नेता अनुराग ठाकुर ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की। उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि कांग्रेस ने मल्लिकार्जुन खड़गे को पार्टी अध्यक्ष बनाया लेकिन कोई उन्हें ऐसा नहीं मानता, इसलिए उन्होंने सोनिया गांधी के बयान से भी घटिया बयान देने की सोची। वहीं, अब इस पर स्मृति ईरानी का भी बयान सामने आया है।  दरअसल , उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान पूरे मामले पर कहा कि मल्लिकार्जुन खड़गे का बयान इस बात का प्रतिबिंब है कि गांधी परिवार पीएम के बारे में क्या महसूस करता है… उन्होंने स्पष्टीकरण दिया कि वह भाजपा की विचारधारा पर हमला कर रहे हैं। भाजपा की विचारधारा राष्ट्र पहले है। तो क्या वह कह रहे हैं कि वह पीएम मोदी पर हमला नहीं कर रहे थे, बल्कि वह भारत पर हमला कर रहे थे।

बता दें कि मल्लिकार्जुन खड़गे आगामी कर्नाटक विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कुलबर्गी पहुंचे थे। जहां उन्होंने पीएम मोदी पर विवादित टिप्पणी की है। हालांकि, यह कोई पहली बार नहीं है कि जब उन्होंने पीएम मोदी पर इस तरह की अशोभनीय टिप्पणी की हो, बल्कि इससे पहले भी वे कई मौकों पर प्रधानमंत्री पर विवादित टिप्पणी कर चुके हैं। ध्यान रहे कि इससे पहले उन्होंने गुजरात विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पीएम मोदी को रावण बताया था।

malikarjun kharge

आमतौर पर कांग्रेस की ओर से इस तरह के बयान मतदाताओं को खुश करने के लिए दिए जाते हैं, लेकिन इसका सियासी गलियारों में इसका विपरीत असर पड़ता है। गौरतलब है कि कर्नाटक में आगामी 10 मई को विधानसभा चुनाव होने हैं और नतीजों की घोषणा 13 मई को होगी। ऐसे में सूबे में अब किसकी सरकार बनेगी। यह तो फिलहाल नतीजों के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा।