
नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है। पुलिस ने एक बड़े किडनी रैकेट गिरोह का भंडाफोड़ किया है। मिली जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने दक्षिणी दिल्ली में एक किडनी रैकेट गिरोह का भंडाफोड़ किया है। शहर के विभिन्न हिस्सों से पुलिस ने 10 लोगों को धर दबोचा है। इसे लेकर हौज खास थाने में मामला दर्ज किया गया था जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार किया है।
पुलिस की तरफ से मिली जानकारी के मुताबिक, हरियाणा के सोनीपत में इस गैंग ने एक ऑपरेशन थिएटर बना रखा है। वहीं, ये लोग इस काम को अंजाम दिया करते थे। वहीं, पूछताछ के दौरान अपराधी डॉक्टर ने पुलिस को बताया कि वो मरीज से एक ऑपरेशन के लाखों रुपये तक वसूलते थे। पूछताछ में ये भी पता चला है कि पिछले छह महीने में इस गैंग ने 14 लोगों को अपना शिकार बनाया है।
Delhi | The staff of Hauz Khas Police Station, South District has busted a racket involved in illegal kidney transplantation by arresting 10 persons pic.twitter.com/6X48pyl6r5
— ANI (@ANI) June 1, 2022
गिरफ्तार किए गए लोगों में एक डॉक्टर
पुलिस की तरफ से गिरफ्तार किए गए लोगों की जानकारी भी दी गई है। जानकारी में बताया गया है कि इन धर-दबोचे गए लोगों में एक डॉक्टर है जबकि अन्य तकनीशियन और सहायक हैं। इन लोगों की तरफ से सोनीपत में एक ऑपरेशन थियेटर बनाया गया था, जहां मरीजों का ऑपरेशन किया गया था। पूछताछ के दौरान हिरासत में लिए गए डॉक्टर ने इस बात का भी खुलासा किया है कि उसने एक मरीज से ऑपरेशन के लिए लाखों रुपये लिए। करीब छह महीने में ये लोग लगभग 14 लोगों को निशाना बना चुके हैं।
Delhi | Probe revealed that Kuldeep Ray Vishwakarma is main mastermind of this gang who convinced other persons for these illegal transplantations and also selected the clinic of a quack doctor Sonu Rohilla for the execution of operations: DCP South, Benita Mary pic.twitter.com/OX6850KuPh
— ANI (@ANI) June 1, 2022