newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Balasore Train Accident Update News: ओडिशा-तमिलनाडु में राजकीय शोक, कई ट्रेनें रद्द और हो रही सियासत, बालासोर ट्रेन हादसे के ये हैं अपडेट

हादसे के बाद ओडिशा और तमिलनाडु सरकारों ने एक दिन के राजकीय शोक का एलान किया है। इस दौरान कोई भी सरकारी कार्यक्रम नहीं होगा। रेलवे ने हादसे के बाद गोवा-मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस की आज होने वाली लॉन्चिंग भी टाल दी है। मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर जो कार्यक्रम तय थे, वे भी आज नहीं होंगे।

नई दिल्ली। ओडिशा के बालासोर जिले में शुक्रवार को हुए ट्रेन हादसे में मृतक यात्रियों की संख्या लगातार बढ़ रही है। अब तक 237 लोगों के जान गंवाने की पुष्टि हो चुकी है। वहीं, 900 से ज्यादा लोग घायल हैं। हादसे के बाद ओडिशा और तमिलनाडु सरकारों ने एक दिन के राजकीय शोक का एलान किया है। इस दौरान कोई भी सरकारी कार्यक्रम नहीं होगा। रेलवे ने हादसे के बाद गोवा-मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस की आज होने वाली लॉन्चिंग भी टाल दी है। इसके अलावा मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर जो कार्यक्रम बीजेपी और केंद्र सरकार की तरफ से तय थे, वे भी आज नहीं होंगे।

रेलवे के मुताबिक हादसे के कारण तमाम ट्रेनों को रद्द करना पड़ा है। इनमें बालासोर-भुवनेश्वर 08411, जलेश्वर-पुरी 08415, बंगरीपोसी-पुरी 12891, खड़गपुर-खुर्दा रोड 18021, खड़गपुर-भद्रक 08063, हावड़ा-पुरी 22895, हावड़ा-सिकंदराबाद 12703, शालीमार-पुरी 12821, हावड़ा-बेंगलुरु 12245, बालासोर-भद्रक 08031, शालीमार-हैदराबाद 18045 और हावड़ा-तिरुपति 20889 ट्रेनें हैं। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव आज सुबह हादसे की जगह पहुंचे। वहां उन्होंने कहा कि ट्रेन हादसे में घायल हुए लोगों का अच्छे से अच्छा इलाज कराया जाएगा। रेल मंत्री ने बताया कि इस हादसे की जांच के आदेश दिए गए हैं। रेलवे के तमाम अन्य अफसर भी राहत कार्य के लिए बहानागा स्टेशन के पास हादसे वाली जगह पर शुक्रवार से ही डटे हैं।

इस बीच, ट्रेन हादसे के बाद सियासत भी तेज हो गई है। कुछ विपक्षी दलों की तरफ से रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के इस्तीफे की मांग हो रही है। पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) और वामपंथी दलों में शामिल सीपीआई ने वैष्णव के इस्तीफे की मांग कर दी है। सीपीआई के सांसद विनोद विश्वम ने आरोप लगाया है कि सरकार अब लग्जरी ट्रेनें चलाने पर जोर दे रही है और आम आदमी जिन ट्रेनों से चलता है, उनकी उपेक्षा की जा रही है। वहीं टीएमसी के महासचिव और सांसद अभिषेक बनर्जी ने आरोप लगाया है कि केंद्र सरकार ऐसे हादसों को रोकने के लिए उपकरण लगाने की जगह विपक्षी नेताओं की जासूसी करने वाले उपकरण खरीदने पर खर्च कर रही है।