newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Total Solar Eclipse: आज पूर्ण सूर्यग्रहण, जानिए कितने बजे आप इसे कहां देख सकते हैं LIVE

Total Solar Eclipse: सूर्यग्रहण तब होता है, जब धरती और सूरज के बीच चांद आ जाता है। सूरज से धरती की काफी दूरी है। जबकि, चांद हमारा उपग्रह है और धरती के नजदीक है। धरती के नजदीक होने के कारण सूर्य को चांद ढंक लेता है। चांद अगर पूरी तरह सूरज को ढंक लेता है, तो पूर्ण सूर्यग्रहण होता है।

नई दिल्ली। आज इस साल का पहला पूर्ण सूर्यग्रहण लगने जा रहा है। भारतीय समय के अनुसार रात 9 बजकर 12 मिनट पर पूर्ण सूर्यग्रहण शुरू होगा। पूर्ण सूर्यग्रहण रात 2 बजकर 22 मिनट पर खत्म होगा। यानी 4 घंटे से ज्यादा वक्त तक ये सूर्यग्रहण लगने जा रहा है। इस सूर्यग्रहण को रात होने के कारण भारत और एशिया के देशों में नहीं देखा जा सकेगा। आज होने जा रहे सूर्यग्रहण को आप अगर देखना चाहते है, तो इसके लिए अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने व्यवस्था की है। नासा की वेबसाइट पर जाकर आप वहां पूर्ण सूर्यग्रहण को लाइव देख सकते हैं।

ये पूर्ण सूर्यग्रहण अमेरिका, कनाडा, मेक्सिको के अलावा कोस्टा डोमिनिका और फ्रेंच पॉलिनेशिया में भी दिखने वाला है। यूरोप के कुछ देशों के अलावा अटलांटिक और प्रशांत महासागर के कुछ हिस्से में भी आज का पूर्ण सूर्यग्रहण दिखाई देगा। 54 साल बाद इतने लंबे वक्त का सूर्यग्रहण होने जा रहा है। इस दौरान तमाम वैज्ञानिक शोध भी किए जाएंगे। सूर्यग्रहण भी खग्रास और पूर्ण होता है। पूर्ण सूर्यग्रहण के दौरान सूरज कुछ वक्त के लिए छिप जाता है। जबकि, खग्रास ग्रहण के दौरान सूर्य पूरी तरह नहीं छिपता। आज पूर्ण सूर्यग्रहण होने के कारण डायमंड रिंग जैसी आकृति भी सूर्य में देखने को मिलेगी।

सूर्यग्रहण तब होता है, जब धरती और सूरज के बीच चांद आ जाता है। सूरज से धरती की काफी दूरी है। जबकि, चांद हमारा उपग्रह है और धरती के नजदीक है। धरती के नजदीक होने के कारण सूर्य को चांद ढंक लेता है। चांद अगर पूरी तरह सूरज को ढंक लेता है, तो पूर्ण सूर्यग्रहण होता है। जबकि, अगर चांद पूरी तरह न ढंके, तो खग्रास सूर्यग्रहण देखने को मिलता है। अगर धार्मिक पक्ष की बात करें, तो भारत में ये सूर्यग्रहण नहीं दिखने के कारण सूतक नहीं लगेगा। यानी इस दौरान धार्मिक दृष्टि से कोई प्रतिबंध नहीं होगा।