Who is T. Raja: विवादों से है पुराना नाता, कोर्ट-कचहरी तो है आम बात, जानें पैगंबर मोहम्मद पर विवादित बयान देने वाले टी राजा के बारे में सबकुछ

T. Raja: डीसीपी चैतन्य ने कहा कि बड़ी संख्या में बीती रात लोगों ने डीसीपी कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया है। लोगों ने कहा था कि टी राजा ने हमारी भावनाओं को ठेस पहुंचाने का काम किया है, जिसे ध्यान में रखते हुए हम चाहते हैं कि उनके खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाए।

सचिन कुमार Written by: August 23, 2022 5:26 pm

नई दिल्ली। पूरा माजरा समझना है, तो पहले चलिए मुनव्वर फारुकी के पास। वही फारुकी जो कॉमेडी कर लोगों को हंसाने का काम करते हैं। अब बीजेपी नेता टी राजा का आरोप है कि अपने एक शो में मुनव्वर फारुकी ने धार्मिक भावनाओं को आहत किया था, जिसके जवाब में आज कथित तौर पर टी राजा ने पैगंबर मोहम्मद के संदर्भ में विवादित बयान देकर वीडियो सोशल मीडिया पर साझा कर दिया जिसके वायरल होने के बाद जहां किसी ने विरोध किया तो किसी ने समर्थन। बहरहाल, पूरा मामला पुलिस के संज्ञान में पहुंचा तो टी राजा को गिरफ्तार कर लिया गया। उन्हें भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत किया गया है। बता दें कि टी राजा के बयान के विरोध में विशेष समुदाय के लोग ने विरोध-प्रदर्शन भी किया। तेलंगाना के कई जिलों में टी राजा के बयान के विरोध में विशेष समुदाय की ओर से विरोध प्रदर्शन देखने को मिला है।

 

उधर, डीसीपी चैतन्य ने कहा कि बड़ी संख्या में बीती रात लोगों ने डीसीपी कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया है। लोगों ने कहा था कि टी राजा ने हमारी भावनाओं को ठेस पहुंचाने का काम किया है, जिसे ध्यान में रखते हुए हम चाहते हैं कि उनके खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाए। जिसे ध्यान में रखते हुए पुलिस अब टी राजा को गिरफ्तार कर चुकी है। अब ऐसे में देखना होगा कि आगामी दिनों में उनके खिलाफ क्या कुछ कार्रवाई की जाती है। चलिए, ये तो रहा इस पूरे मामले का पूरा अपडेट, लेकिन आइए आगे जानते हैं कि आखिर टी राज कौन हैं ?

टी राजा को गिरफ्तार कर लिया गया।

टी राजा का जन्म 15 अप्रैल 1977 को हैदराबाद में हुआ। टी राजा ने अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत तेलुगु देशम पार्टी से की। 2014 में घोसमहल से वह पहली बार भाजपा के टिकट पर विधायक चुने गए। 2018 में दूसरी बार जीत हासिल की। हालांकि, यह कोई पहली मर्तबा नहीं है कि जब उन्हंने किसी भी प्रकार का विवादित बयान दिया हो, बल्कि इससे पहले भी वे इस तरह के विवादित बयान दे चुके हैं, जिसकी सार्वजनिक मंचों पर निंदा की जा चुकी है। कई मर्तबा वे अपने विवादित बयानों की वजह से कानूनी पचड़ों में भी फंस चुके हैं। आपको बता दें कि 2018 में टी राजा सिंह की ओर से दाखिल हलफनामे के मुताबिक, उनके खिलाफ अब तक कुल 43 मुकदमे दर्ज हो चुके हैं। इनमें 16 पर चार्जशीट फाइल हो चुकी है। राजा पर धार्मिक उन्माद फैलाने के 17 मामले पहले से ही दर्ज हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, धार्मिक भावनाओं को आहत करने को लेकर भी उनके खिलाफ 9 मामले दर्ज किए जा चुके हैं। अब ऐसे में उनके खिलाफ क्या कुछ कार्रवाई की जाती है।