newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Free Aadhar Card Updation: मुफ्त में आधार कार्ड अपडेट कराने के लिए बचे हैं बस कुछ ही दिन, जानिए इसका स्टेप बाय स्टेप तरीका

Free Aadhar Card Updation: आधार कार्ड को अपडेट करने का काम इसलिए कराया जा रहा है, क्योंकि तमाम लोगों के पते और अन्य जानकारियां वक्त के साथ बदल जाते हैं। अगर आपका आधार अपडेट न हुआ, तो सरकारी योजनाओं में तो आवेदन कर ही नहीं सकेंगे। साथ ही सिम कार्ड लेने में भी दिक्कत होगी।

नई दिल्ली। आपके पास अगर आधार कार्ड है और उसमें नाम या पता अपडेट कराना हो और वो भी मुफ्त में, तो जल्दी ये काम कर लीजिए। मुफ्त में आधार कार्ड में अपडेट का काम 14 मार्च तक कराया जा सकता है। इस तारीख तक आप आधार में नाम, पता, जन्म की तारीख और मोबाइल नंबर मुफ्त में अपडेट करा सकते हैं। इसके बाद आधार में कोई भी बदलाव के लिए आपको फीस देनी होगी। ये फीस 50 रुपए है। हम आपको मुफ्त में आधार कार्ड अपडेट कराने का स्टेप बाय स्टेप तरीका बता रहे हैं। आधार को मुफ्त में अपडेट करने के लिए आप myaadhaar.uidai.gov.in वेबसाइट पर जाइए। यहां लॉगइन करें। इसके लिए पहले आपको आधार नंबर देना होगा। फिर ओटीपी के लिए क्लिक करना होगा। ओटीपी एंटर करने के बाद आपको अपना आधार डिटेल दिख जाएगा। यानी आप लॉगइन हो जाएंगे। ये सबकुछ आप अपने मोबाइल फोन या लैपटॉप से भी कर सकते हैं।

aadhar

इसके बाद आधार में जो भी बदलाव आप करना चाहते हैं, वो कर लीजिए और इससे संबंधित जरूरी दस्तावेज भी अपलोड करें। इन दस्तावेजों का साइज 2 एमबी से ज्यादा नहीं होना चाहिए। सभी जानकारी देने और दस्तावेज अपलोड करने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा। ऐसा करते ही आपके फोन पर मैसेज के जरिए आधार अपडेट ने की जानकारी मिल जाएगी। जिसके बाद आप फिर ऊपर बताई गई वेबसाइट पर जाकर अपना अपडेटेड आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। अगर आप खुद ये काम न कर सकें, तो किसी भी आधार सेंटर जाकर भी अपडेट का काम करा सकते हैं। हालांकि, इसके लिए आपको फीस देनी होगी।

आधार कार्ड को अपडेट करने का काम इसलिए कराया जा रहा है, क्योंकि तमाम लोगों के पते और अन्य जानकारियां वक्त के साथ बदल जाते हैं। अगर आपका आधार अपडेट न हुआ, तो तमाम सरकारी योजनाओं में तो आवेदन कर ही नहीं सकेंगे। साथ ही सिम कार्ड वगैरा खरीदने में भी आपको दिक्कत होगी। इसलिए आप देर मत कीजिए और 14 मार्च से पहले ही अपना आधार कार्ड अपडेट जरूर करा लीजिए।