
पटना। आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने परिवार और पार्टी से बेदखल किए जाने के बाद चुप्पी साध रखी है। अनुष्का यादव नाम की युवती से रिलेशनशिप का खुलासा होने के बाद लालू यादव ने रविवार को तेज प्रताप यादव को आरजेडी और परिवार से अलग करने का एलान किया था। इससे पहले तेज प्रताप यादव की फेसबुक आईडी से अनुष्का यादव की फोटो के साथ बताया गया था कि दोनों 12 साल से रिलेशनशिप में हैं। सोशल मीडिया पर ऐसी तस्वीरें भी आई थीं, जिनमें अनुष्का यादव मांग में सिंदूर भरे तेज प्रताप के साथ नजर आ रही थीं। वहीं, तेज प्रताप यादव का कहना था कि उनका फेसबुक हैक कर गलत जानकारी दी गई।
न्यूज चैनल आजतक के मुताबिक अनुष्का यादव का परिवार पटना के लंगरटोली में रहता है। उनके पिता का नाम मनोज यादव है। न्यूज चैनल के मुताबिक अनुष्का के भाई आकाश यादव को तेज प्रताप यादव ने आरजेडी छात्र शाखा का प्रदेश अध्यक्ष बनाया था। आकाश यादव को आरजेडी के अध्यक्ष रहे जगदानंद सिंह ने पद से हटा दिया था। जिसके बाद तेज प्रताप यादव ने जगदानंद सिंह के खिलाफ जमकर आरोप लगाए थे। तेज प्रताप यादव ने आकाश यादव को आरजेडी छात्र शाखा के प्रदेश अध्यक्ष पद से हटाने के खिलाफ कोर्ट तक जाने की बात कही थी। हालांकि, बाद में लालू यादव के हस्तक्षेप से मामला शांत हो गया था।
बहरहाल, अनुष्का यादव से रिलेशनशिप के मामले में अभी लालू यादव के परिवार का कोई सदस्य तेज प्रताप यादव के साथ खड़ा नहीं दिख रहा है। लालू के छोटे बेटे तेजस्वी यादव और बेटी रोहिणी आचार्य ने तो सार्वजनिक तौर पर कह दिया कि तेज प्रताप को आरजेडी और परिवार से बाहर किए जाने के लालू यादव के फैसले के साथ वो खड़े हैं। वहीं, तेज प्रताप यादव के लिए अनुष्का का मामला और गंभीर बन सकता है। इसकी वजह ये है कि तेज प्रताप का अपनी पत्नी ऐश्वर्या राय से तलाक का केस भी चल रहा है। हिंदू विवाह एक्ट में एक पत्नी के रहते दूसरी शादी करना गंभीर अपराध है। इस मामले में जेल भी हो सकती है। साथ ही तेज प्रताप यादव की विधानसभा सदस्यता भी खतरे में पड़ सकती है।