नई दिल्ली। कल यानी रविवार को नए संसद भवन का उद्घाटन होना है। नए संसद भवन का उद्घाटन पीएम नरेंद्र मोदी करेंगे। संसद भवन के उद्घाटन का समारोह 2 सत्रों में होना है। पहला सत्र सुबह 7.15 से 9.30 बजे और दूसरा सत्र दोपहर 12 बजे से 2.30 बजे तक होने की संभावना है। नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह के मौके पर दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा और ट्रैफिक संबंधी कई अहम फैसले लिए हैं। इन फैसलों में दिल्ली में बाहर से आने वाली प्राइवेट गाड़ियों पर रोक भी है। दिल्ली के बॉर्डर नए संसद भवन के उद्घाटन के मौके पर पुलिस बंद कर देगी। इसके अलावा संसद भवन के आसपास बैरिकेडिंग लगाई गई है।
बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग कर रहे पहलवानों ने संसद भवन के उद्घाटन के मौके पर उसके पास महिलाओं की महापंचायत करने का एलान किया था। दिल्ली पुलिस ने साफ कर दिया है कि इसकी मंजूरी कतई नहीं दी जाएगी। संसद भवन को बैरिकेडिंग से घेरा गया है। सिर्फ वे लोग ही बैरिकेडिंग के पार जा सकेंगे, जिनको सरकार की तरफ से समारोह में शामिल होने का न्योता भेजा गया है। इसके अलावा दिल्ली पुलिस ने एडवायजरी जारी कर बताया है कि दिल्ली में रविवार को किन रास्तों पर ट्रैफिक को रोका या कंट्रोल किया जाएगा।
दिल्ली पुलिस के मुताबिक मदर टेरेसा क्रीसेंट रोड, तालकटोरा, बाबा खड़क सिंह मार्ग, गोल डाकखाना, अशोक होटल, पटेल चौक, विंडसर प्लेस, अकबर रोड, जनपथ और तीन मूर्ति मार्ग पर ट्रैफिक को नियंत्रित किया जाएगा। इन इलाकों में रहने वालों, आपातकालीन वाहनों और सिविल सर्विसेज की परीक्षा देने वालों को एडमिट कार्ड दिखाकर आने-जाने की छूट रहेगी। पुलिस के मुताबिक लोगों को उसके ट्विटर अकाउंट से ट्रैफिक संबंधी किसी नए फैसले की जानकारी मिलती रहेगी। दिल्ली पुलिस ने राजधानी के लोगों से सहयोग करने की अपील भी की है।