newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Hira Ba Modi Health Update: पीएम मोदी की मां हीराबा के स्वास्थ्य के बारे में आई बड़ी खबर, बेटे प्रह्लाद मोदी ने कहा- मां को…

हीराबा अपनी ज्यादा उम्र के बावजूद काफी सक्रिय दिखती रही हैं। हर बार वो वोट देने मतदान केंद्र जाती हैं। कोरोना काल में टीकाकरण की शुरुआत हुई थी, तो हीराबा भी कोरोना का टीका लगवाने हॉस्पिटल गई थीं। अपने हर जन्मदिन पर पीएम मोदी अहमदाबाद जाकर उनसे मिलते और आशीर्वाद लेते हैं।

अहमदाबाद/मैसुरु। पीएम नरेंद्र मोदी की मां हीराबा बीमार हैं। इसी साल जून में हीराबा ने 100वां जन्मदिन मनाया था। उनको अहमदाबाद के एक हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। देशभर में हीराबा के स्वस्थ होने के लिए प्रार्थनाएं की जा रही हैं। इस बीच, उनकी सेहत के बारे में बड़ा अपडेट आया है। पीएम मोदी के भाई प्रह्लाद मोदी ने अपनी मां हीराबा के बारे में ये अपडेट दिया है। प्रह्लाद मोदी ने मीडिया को बताया कि हीराबा को एक-दो दिन में अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी। प्रह्लाद मोदी और उनके परिवार के लोग भी मैसुरु में कार एक्सीडेंट में घायल हुए थे। सभी को हॉस्पिटल से छुट्टी मिल गई है। जिसके बाद प्रह्लाद और परिवार के लोग हीराबा को देखने अहमदाबाद पहुंच गए हैं।

pm modi and hira ba

हॉस्पिटल सूत्रों के मुताबिक हीराबा की तबीयत स्थिर है। उनको सांस लेने में दिक्कत और कफ के कारण अस्पताल में दाखिल कराया गया था। बुधवार को मां की हालत सुनकर पीएम नरेंद्र मोदी दिल्ली से अहमदाबाद पहुंचे थे। उन्होंने हीराबा से मुलाकात की थी। उनका हालचाल पूछा था। हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने पीएम मोदी को हीराबा के स्वास्थ्य की जानकारी दी थी। जिसके बाद मोदी वापस दिल्ली चले गए थे। हीराबा की तबीयत खराब होने पर कांग्रेस के नेता राहुल गांधी, उनकी बहन प्रियंका गांधी, पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी समेत तमाम विपक्षी नेताओं ने भी बेहतर स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना की है।

pm modi and hira ba 1

हीराबा अपनी ज्यादा उम्र के बावजूद काफी सक्रिय दिखती रही हैं। हर बार वो वोट देने मतदान केंद्र जाती हैं। कोरोना काल में टीकाकरण की शुरुआत हुई थी, तो हीराबा भी कोरोना का टीका लगवाने हॉस्पिटल गई थीं। अपने हर जन्मदिन पर पीएम मोदी अहमदाबाद जाकर उनसे मिलते और आशीर्वाद लेते हैं। हीराबा ने अकेले दम पर अपने बच्चों को पाला पोसा। वो घरों में काम करती थीं। जबकि, पीएम मोदी अपने पिता के साथ वडनगर के रेलवे स्टेशन पर चाय बेचा करते थे।