newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Swati Maliwal Medical Report: स्वाति मालीवाल की मेडिकल रिपोर्ट आई, जानिए कहां मिले चोट के निशान

Swati Maliwal Medical Report: स्वाति मालीवाल ने पुलिस में शिकायत दी है कि 13 मई को सुबह 9 बजे के करीब दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के आवास गई थीं। स्वाति मालीवाल का आरोप है कि केजरीवाल के पीए विभव कुमार ने उनको पीटा। मालीवाल ने पुलिस में दी शिकायत में कहा है कि विभव ने उनको 7-8 तमाचे मारे। उनके सीने और पेट के अलावा पैर में भी लात मारी।

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल की मेडिकल रिपोर्ट आ गई है। दिल्ली पुलिस ने एम्स के जय प्रकाश नारायण ट्रॉमा सेंटर में स्वाति मालीवाल का मेडिकल कराया था। मेडिकल जांच में स्वाति मालीवाल के बाएं पैर में 3 गुणा 2 सेंटीमीटर की खरोंच मिली। इसके अलावा दायीं आंख के नीचे गाल पर 2 गुणा 2 सेंटीमीटर की खरोंच पाई गई। उनके जबड़े में भी चोट की बात मेडिकल रिपोर्ट में कही गई है।

 

स्वाति मालीवाल ने पुलिस में शिकायत दी है कि 13 मई को सुबह 9 बजे के करीब दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के आवास गई थीं। स्वाति मालीवाल का आरोप है कि केजरीवाल के पीए विभव कुमार ने उनको पीटा। मालीवाल ने पुलिस में दी शिकायत में कहा है कि विभव ने उनको 7-8 तमाचे मारे। उनके सीने और पेट के अलावा पैर में भी लात मारी। स्वाति मालीवाल ने आरोप लगाया है कि हमले के दौरान उनकी शर्ट खुल गई थी। इसके बाद भी विभव ने हमला जारी रखा। स्वाति मालीवाल के इस आरोप पर आम आदमी पार्टी की नेता और दिल्ली की मंत्री आतिशी ने कहा है कि बीजेपी से साठगांठ कर अरविंद केजरीवाल को फंसाने की साजिश थी। केजरीवाल वहां नहीं थे, तो विभव कुमार पर झूठा आरोप लगाया गया। वहीं, आम आदमी पार्टी सांसद संजय सिंह ने 14 मई को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि स्वाति मालीवाल से बदसलूकी हुई और अरविंद केजरीवाल ने इसे संज्ञान में लिया है और सख्त कार्रवाई करने जा रहे हैं।

घटना के बाद स्वाति मालीवाल करीब 2 दिन चुप रहीं। इसके बाद जब विभव कुमार को अरविंद केजरीवाल के साथ लखनऊ में देखा गया, तो उन्होंने पुलिस में लिखित शिकायत दी। स्वाति मालीवाल से कथित मारपीट के दिन के 2 वीडियो भी सामने आए हैं। एक वीडियो शुक्रवार को आया था। जिसमें स्वाति मालीवाल को अरविंद केजरीवाल के आवास के ड्रॉइंग रूम में सोफे पर बैठा देखा गया था। उनकी केजरीवाल के सुरक्षा स्टाफ से बहस भी हो रही थी। इसके बाद एक और वीडियो शनिवार को आया है। उसमें स्वाति मालीवाल को अरविंद केजरीवाल का सुरक्षा स्टाफ घर के बाहर लाता दिख रहा है। इस दौरान स्वाति मालीवाल ठीक से चलती दिख रही हैं। हालांकि, जब पुलिस उनको मेडिकल के लिए ले गई थी और क्राइम सीन रिक्रिएशन के लिए अरविंद केजरीवाल के आवास लाई, तो स्वाति मालीवाल लड़खड़ा कर चलती दिखी थीं।