newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Aftab Shraddha Case: पहली बार मीडिया के सामने आए श्रद्धा के पिता, जानें अपनी बेटी के नृशंस हत्याकांड और आफताब पर क्या कहा?

Shradha Case: श्रद्धा और आफताब बीते तीन सालों से लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे थे। वहीं, रिलेशनशिप के तीन साल होने पर जब श्रद्धा ने आफताब से शादी करने की बात कही तो आफताब मारपीट करने लगा। इतना ही नहीं, आफताब के कई दूसरी लड़कियों से भी संबंध थे, जिसे लेकर दोनों के बीच कई बार नोकझोंक देखने को मिलती थी।

नई दिल्ली। श्रद्धा मर्डर केस में आरोपी आफताब आमीन पूनावाला की न्यायिक हिरासत 14 दिनों के लिए बढ़ा दी गई है। इससे पहले गत 26 नवंबर को आरोपी की न्यायिक हिरासत 13 दिनों के लिए बढ़ा दी गई थी। श्रद्धा के पिता की शिकायत पर दिल्ली पुलिस ने आरोपी को गत 10 नवंबर को गिरफ्तार किया था। जिसके बाद से लेकर अब तक कई बार उसकी न्यायिक हिरासत बढ़ाई जा चुकी है। इस बीच पुलिस पूछताछ में आरोपी ने हत्याकांड को लेकर कई बड़े खुलासे किए हैं। आरोपी आफताब के 35 टुकड़े कर दिल्ली के विभिन्न हिस्सों में ठिकाने लगाने की बात स्वीकार कर चुका है। गत दिनों पुलिस जांच में सहयोग नहीं करने पर आरोपी की पॉलीग्राफ और नार्को टेस्ट किया गया था, जिसमें उसने कई ऐसे खुलासे किए हैं, जो कि पुलिस जांच में अहम साबित हुए हैं। बीते दिनों मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग भी की गई थी, लेकिन कोर्ट ने उक्त मांग खारिज कर पुलिस जांच में संतुष्टि जाहिर की थी।

अब इसी बीच श्रद्धा के पिता पहली बार मीडिया से मुखातिब हुए। उन्होंने अपनी बेटी के लिए इंसाफ की मांग। और आरोपी को कड़ी से कड़ी साल दिलाए जाने की भी बात की। उन्होंने मामले को लेकर डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस से भी बात कही। श्रद्धा के पिता विकास वालकर ने कहा कि आखिरी बार उनकी बेटी की आफताब से साल 2021 में बात हुई थी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, ‘पुलिस मामले को लेकर सख्त नजर नहीं आ रही है’। श्रद्धा की हत्या के बाद हमारा पूरा परिवार दुखी है।

मेरी खुद की मनोस्थिति भी काफी खराब है। हालांकि, दिल्ली पुलिस ने हमें भरोसा दिलाया है कि मेरी बेटी को इंसाफ मिलेगा। वहीं, डिप्टी सीएम ने भी मुझसे न्याय मिलने पर आश्वस्त किया है’। विकास वालकर ने आरोपी आफताब का जिक्र कर कहा कि, ‘उसने मेरी बेटी को बेरहमी से मारा है, उसे कड़ी से क़ड़ी सजा मिलेनी चाहिए’। बता दें, श्रद्धा के पिता विकास वालकर पहली बार मामले को लेकर मीडिया से मुखातिब हुए हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। अब ऐसी स्थिति में यह पूरा माजरा आगामी दिनों में क्या रुख अख्तियार करती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।

गौरतलब है कि श्रद्धा और आफताब बीते तीन सालों से लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे थे।  रिलेशनशिप के तीन साल होने पर जब श्रद्धा ने आफताब से शादी करने की बात कही तो आफताब मारपीट करने लगा। इतना ही नहीं, आफताब के कई दूसरी लड़कियों से भी संबंध थे, जिसे लेकर दोनों के बीच कई बार नोकझोंक देखने को मिलती थी। इसके बाद यह नोकझोंक इस कदर बढ़ गई आफताब ने श्रद्धा के शव के 35 टुकड़े कर दिए। जिसके बाद अब आरोपी के खिलाफ पूरे देश में आक्रोश देखने को मिल रहा है।

Shradha Murder Case

पूरा देश आफताब को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग कर रहा है। गत दिनों आरोपी आफताब के ऊपर रोहिणी स्थित एफएसएल कार्यालय के बार हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने तलवार से हमला करने की भी कोशिश की थी, वो तो गनीमत रही कि आरोपी गाड़ी में सवार था, जिस वजह से उसकी जान बच गई। आरोपी पर हुए इस हमले को दिल्ली पुलिस की सुरक्षा प्रणाली की विफलता बताया गया था। हालांकि, हमलावरों को बाद में हिरासत में ले लिया गया था।

हमले की वजह के बारे में पूछा गया तो उसमें से एक हमलावर ने मीडिया से मुखातिब होने के क्रम में यहां तक कहने से गुरेज नहीं किया कि आफताब को हमारे हवाले कर दो तो हम उसके 70 टुकड़े कर देंगे। बता दें, हमलावरों ने खुद के गुरुग्राम से आने की बात स्वीकारी थी। बहरहाल, उक्त प्रकरण की जांच जारी है। अब आगामी दिनों में क्या कुछ कार्रवाई होती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।