
नई दिल्ली। सीबीएसई की 10वीं और 12वीं की 2024 में होने वाली परीक्षा के लिए तैयारी कर रहे छात्रों के लिए अहम खबर है। जानकारी के मुताबिक सीबीएसई की तरफ से जल्दी ही 10वीं और 12वीं की परीक्षा की डेटशीट जारी किए जाने की संभावना है। अभी सीबीएसई ने नहीं बताया है कि वो डेटशीट कब जारी करेगा, लेकिन खबर ये है कि 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए डेटशीट तैयार हो चुकी है। डेटशीट जारी होने की जानकारी सीबीएसई की तरफ से देने के बाद छात्र इसे cbse.gov.in और cbse.nic.in पर देखकर जान सकेंगे कि उनके किस सबजेक्ट की परीक्षा कब होनी है। इससे पहले सीबीएसई ने बताया था कि 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी 2024 से होंगी। आमतौर पर करीब 2 महीने पहले सीबीएसई की तरफ से डेटशीट जारी की जाती है।
cbse.gov.in और cbse.nic.in पर 10वीं और 12वीं की डेटशीट जारी होने के बाद छात्रों को इनमें latest@cbse सेक्शन में जाकर क्लिक करना होगा। यहीं बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट मिल जाएंगी। जिनको छात्र डाउनलोड कर सकेंगे। इससे पहले सीबीएसई ने 2022-23 के लिए दिसंबर के आखिरी में डेटशीट जारी की थी। जबकि, 2021-22 के लिए 10वीं और 12वीं की परीक्षा सीबीएसई ने 2 बार में ली थी। पहली बार की डेट शीट 15 अक्टूबर 2021 और दूसरी बार की परीक्षा के लिए डेटशीट 26 जुलाई 2022 को जारी हुई थी। जबकि, 2020-21 के लिए सीबीएसई ने बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट दिसंबर में ही जारी कर दी थी। ऐसे में इस बार भी सीबीएसई की तरफ से अगले 2 हफ्ते में डेटशीट जारी किए जाने की संभावना दिख रही है। तो छात्रों को चाहिए कि वे लगातार खबरों के माध्यमों पर नजर बनाए रखें, ताकि पता चल सके कि सीबीएसई कब डेटशीट जारी कर रहा है।
इस बार से सीबीएसई ने परीक्षाओं के मूल्यांकन की नई व्यवस्था भी शुरू की है। अब किसी भी छात्र को डिस्टिंक्शन नहीं दी जाएगी। इसके अलावा सीबीएसई की तरफ से कोई मेरिट लिस्ट भी तैयार नहीं की जाएगी। छात्रों को ग्रेड दिया जाएगा। उसी से तय होगा कि छात्र ने 10वीं और 12वीं की परीक्षा में कितने से कितने फीसदी के बीच अंक हासिल किए हैं।