newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Photo On Currency Notes Row: गणेश-लक्ष्मी से अंबेडकर और अल्लाह तक, जानिए किस नेता ने करेंसी नोटों पर किसकी तस्वीर लगाने की रखी मांग

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने सबसे पहले मांग की और इसके बाद करेंसी नोटों पर किसकी फोटो हो, ये मांग जोर पकड़ रही है। अलग-अलग नेता अपनी मांग रख रहे हैं। तो चलिए हम आज आपको बताते हैं कि किस नेता ने किस देवी-देवता की फोटो को करेंसी नोट में छापने की मांग की है।

नई दिल्ली। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने सबसे पहले मांग की और इसके बाद करेंसी नोटों पर किसकी फोटो हो, ये मांग जोर पकड़ रही है। अलग-अलग नेता अपनी मांग रख रहे हैं। तो चलिए हम आज आपको बताते हैं कि किस नेता ने किस देवी-देवता की फोटो को करेंसी नोट में छापने की मांग की है। सबसे पहले बात केजरीवाल की। केजरीवाल ने बुधवार को मांग की थी कि देश में समृद्धि लाने के लिए करेंसी नोटों पर भगवान गणेश और माता लक्ष्मी की फोटो छापी जाए।

केजरीवाल की इस मांग के बाद कांग्रेस के नेता सलमान अनीस सोज ने नई मांग रख दी। सोज ने मांग की कि करेंसी नोटों पर अल्लाह, जीसस, भगवान महावीर, भगवान गौतम बुद्ध और गुरुनानक की फोटो होनी चाहिए।

एक मांग कांग्रेस के नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी ने भी रखी है। मनीष तिवारी की मांग है कि करेंसी नोटों पर संविधान के निर्माता बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर की फोटो होनी चाहिए।

वहीं, महाराष्ट्र से बीजेपी विधायक और केंद्रीय मंत्री नारायण राणे के बेटे नीतेश राणे ने एक करेंसी नोट की फोटोशॉप तस्वीर अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर की है। इस तस्वीर में महाराज शिवाजी की फोटो उन्होंने लगाई है। नीतेश का कहना है कि शिवाजी महाराज के बहुत चाहने वाले हैं और उन्होंने निजी तौर पर शिवाजी की फोटो लगाने की मांग की है।

ऐसे में केजरीवाल ने जो मांग शुरू की, उसका कोई अंत अब तक नहीं होता दिख रहा है। नेताओं की मांग बढ़ती ही जा रही है। वहीं, केंद्र सरकार की ओर से विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी ने कहा है कि ये लोग बेवजह मामले को तूल दे रहे हैं। केंद्र सरकार को जिसकी फोटो लगानी होगी, लगाएगी।