नई दिल्ली। पीएम के तौर पर नरेंद्र मोदी आज लगातार तीसरी बार पद और गोपनीयता की शपथ लेने वाले हैं। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु शाम 7.15 बजे मोदी को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाने वाली हैं। मोदी के साथ बीजेपी के अहम सांसद तो मंत्री पद की शपथ लेंगे ही, सहयोगी टीडीपी, जेडीयू, एलजेपी (आर), शिवसेना, हम और जेडीएस कोटे से भी मंत्रियों को शपथ दिलाई जाएगी। अब हम आपको बताने जा रहे हैं कि पिछली 2 बार यानी 2014 और 2019 में जब बीजेपी ने लोकसभा चुनाव जीता था, तब मोदी ने किस-किस को अपने साथ बतौर मंत्री शपथ दिलाई थी।
2014 में मोदी के साथ इन मंत्रियों ने ली थी शपथ
2014 में मोदी के साथ राजनाथ सिंह, सुषमा स्वराज, अरुण जेटली, वेंकैया नायडू, नितिन गडकरी, डीवी सदानंद गौड़ा, उमा भारती, नजमा हेपतुल्ला, गोपीनाथ मुंडे, रामविलास पासवान, कलराज मिश्र, मेनका गांधी, अनंत कुमार, रविशंकर प्रसाद, टीडीपी के अशोक गजपति राजू, शिवसेना के अनंत गीते, अकाली दल की हरसिमरत कौर बादल, नरेंद्र सिंह तोमर, जुएल ओरांव, राधामोहन सिंह, थावर चंद गहलोत, हर्षवर्धन और स्मृति इरानी ने कैबिनेट मंत्री के तौर पर शपथ ली थी। वहीं, 2014 में मोदी के साथ राज्य मंत्री के तौर पर रिटायर्ड जनरल वीके सिंह, राव इंद्रजीत सिंह, श्रीपद नाइक, धर्मेंद्र प्रधान, संतोष गंगवार, मनोज सिन्हा, प्रकाश जावड़ेकर, सर्वानंद सोनोवाल, जीतेंद्र सिंह, पीयूष गोयल, निर्मला सीतारमण, जीएम सिद्धेश्वर, निहालचंद, उपेंद्र कुशवाहा, पी. राधाकृष्णन, किशन पाल गुज्जर, किरेन रिजिजू, मनसुखभाई बसावा, संजीव बालियान, राव साहेब दानवे, सुदर्शन भगत और विष्णुदेव साय ने पद और गोपनीयता की शपथ ली थी।
2019 में मोदी ने इनको बनाया था अपना मंत्री
साल 2019 में मोदी ने जब दूसरी बार शपथ ली, तो उनके साथ कैबिनेट मंत्री के तौर पर राजनाथ सिंह, अमित शाह, नितिन गडकरी, डीवी सदानंद गौड़ा, निर्मला सीतारमण, रामविलास पासवान, नरेंद्र सिंह तोमर, रविशंकर प्रसाद, हरसिमरत कौर बादल, थावरचंद गहलोत, एस. जयशंकर, रमेश पोखरियाल निशंक, अर्जुन मुंडा, स्मृति इरानी, हर्षवर्धन, प्रकाश जावड़ेकर, पीयूष गोयल, धर्मेंद्र प्रधान, मुख्तार अब्बास नकवी, प्रल्हाद जोसी, महेंद्र नाथ पांडेय, अरविंद सावंत, गिरिराज सिंह, गजेंद्र सिंह शेखावत ने शपथ ली थी। साथ ही मोदी 2.0 कैबिनेट में राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार के तौर पर संतोष कुमार गंगवार, राव इंद्रजीत सिंह, श्रीपद नाईक, जीतेंद्र सिंह, किरेन रिजिजू, प्रह्लाद पटेल, आरके सिंह, हरदीप पुरी, मनसुख मंडाविया को भी जगह मिली थी। वहीं, राज्य मंत्री के तौर पर मोदी ने अपने दूसरे कार्यकाल को शुरू करते ही फग्गन सिंह कुलस्ते, अश्विनी चौबे, अर्जुन मेघवाल, रिटायर्ड जनरल वीके सिंह, कृष्णपाल गुर्जर, राव साहेब दानवे, जी. किशन रेड्डी, पुरुषोत्तम रुपाला, रामदास आठवले, साध्वी निरंजन ज्योति, बाबुल सुप्रियो, संजीव बालियान, संजय धोत्रे, अनुराग ठाकुर, सुरेश अंगाडी, नित्यानंद राय, रतनलाल कटारिया, वी. मुरलीधरन, रेणुका सिंह सरूता, सोम प्रकाश, रामेश्वर तेली, प्रताप सारंगी, कैलाश चौधरी और देबश्री चौधरी को साथ रखा था