जानें अपने संबोधन में पीएम मोदी ने किस देश के पीएम का किया जिक्र, जिनपर लगा था 13000 रुपये का जुर्माना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को देश को संबोधित किया और कहा कि जब हमें ज्यादा सतर्कता की जरूरत है तो लापरवाही बढ़ना बहुत ही चिंता का कारण है। उन्होंने मास्क न पहनने पर बुल्गारिया के प्रधानमंत्री बोइको बोरिसोव पर लगे 13 हजार के जुर्माने का उदाहरण दिया।

Avatar Written by: June 30, 2020 6:27 pm

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को देश को संबोधित किया और कहा कि जब हमें ज्यादा सतर्कता की जरूरत है तो लापरवाही बढ़ना बहुत ही चिंता का कारण है। भले ही हम दो गज दूरी को लेकर, बीस सेकंड हाथ धोने को लेकर सतर्क रहे हैं। आज उन्होंने मास्क न पहनने पर बुल्गारिया के प्रधानमंत्री बोइको बोरिसोव पर लगे 13 हजार के जुर्माने का उदाहरण दिया।


दरअसल, मोदी ने अपने भाषण में बुल्गारिया के प्रधानमंत्री का भी उदाहरण दिया। बोरिसोव को हाल ही में जुर्माना देना पड़ा था, क्योंकि वे चर्च में बिना मास्क लगाए पहुंचे थे। उन्होंने कहा, ”अभी आपने खबरों में देखा होगा कि एक देश के प्रधानमंत्री पर 13 हजार का जुर्माना इसलिए लग गया, क्योंकि वे मास्क पहने बिना गए थे। भारत में भी स्थानीय प्रशासन को इसी चुस्ती से काम करना चाहिए। यह 130 भारतीयों की रक्षा का अभियान है। गांव का प्रधान हो या देश का प्रधानमंत्री, कोई भी नियमों से ऊपर नहीं है।”

इसके अलावा उन्होंने कहा कि जो लोग नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं, उन्हें रोकना, टोकना और समझाना होगा। इससे पहले हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि कोरोनावायरस की रोकथाम के लिए लगाए गए लॉकडाउन से कई लोगों का जीवन बचा है।

इसके साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के इस विस्तार में 90 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा खर्च होंगे। अगर इसमें पिछले तीन महीने का खर्च भी जोड़ दें तो ये करीब-करीब डेढ़ लाख करोड़ रुपए हो जाता है।