newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Who is Ankit Baiyanpuria: जानिए कौन हैं अंकित बैयनपुरिया?, जिनके साथ PM मोदी ने मिलकर लगाई झाड़ू

Who is Ankit Baiyanpuria: यूं तो उन्होंने यूट्यूब की दुनिया में अपना पदार्पण साल 2013 में ही किया था, लेकिन समय-समय पर इसे नया अवतार भी देते हुए नजर आए। अंकित बताते हैं कि वो पहले वो महज हास्यास्पद वीडियोज ही अपने चैनल पर डाला करते हैं, जिसे काफी पसंद भी किया जाता था।

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री मोदी किसी ना किसी गतिविधियों को लेकर सुर्खियों के सैलाब में सराबोर रहते हैं। आमतौर पर सोशल मीडिया पर उनके द्वारा साझा किए गए पोस्ट व वीडियो पलक झपकते ही बेशुमार लोगों तक पहुंच जाते हैं, जिससे आप उनकी लोकप्रियता का अंदाजा सहज ही लगा सकते हैं। अब तो विदेश में भी उनकी लोकप्रियता अपने चरम पर पहुंच चुकी है। उन्होंने वैश्विक नेताओं को भी इस मामले में पछाड़ दिया है। अब आपके जेहन में यह सवाल उठना लाजिमी है कि आखिर ऐसी क्या वजह है कि प्रधानमंत्री मोदी की छवि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अन्य लोगों की तुलना अलग है, तो आइए इस रिपोर्ट में हम आपको इसी सवाल का जवाब तफसील से देने जा रहे हैं।

दरअसल, इसके पीछे की वजह है पीएम मोदी का समान दृष्टिकोण। पीएम होने के साथ-साथ वो एक जमीनी नेता भी हैं, जिनकी जिंदगी के शब्दकोश में भेदभाव या ऊंच नीच नामक कोई शब्द नहीं पाया जाता है। यह उसी का नतीजा है कि आज की तारीख में वो इस मुकाम पर हैं। इसी कड़ी में उनका एक वीडियो काफी सुर्खियों में है। दरअसल, इस वीडियो में प्रधानमंत्री अंकित बैयनपुरिया नामक शख्स के साथ मिलकर स्वच्छांजलि कार्यक्रम के तहत श्रमदान करते हुए नजर आ रहे हैं। बता दें कि श्रमदान के अंतर्गत प्रधानमंत्री ने अंकित बैयनपुरिया के साथ मिलकर झाड़ू लगाया। जिसका वीडियो भी उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर साझा किया है, जिसे खूब पसंद किया जा रहा है। वीडियो को देखने के बाद लोग इस पर अलग-अलग तरह की प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए नजर आ रहे हैं।

हालांकि, यह पहली बार नहीं है कि जब इस तरह पीएम स्वच्छता अभियान में हिस्सा लेते हुए नजर आए हैं। सनद रहे कि साल 2014 में जब स्वच्छता अभियान का आगाज किया गया था। उस दौरान भी पीएम मोदी ने स्वच्छताकर्मियों के साथ मिलकर झाड़ू लगाया थी, जो कि काफी सुर्खियों में रहा। वहीं, अब इस वीडियो को देखने के बाद लगातार लोगों के जेहन में यह सवाल उभरकर सामने आ रहे हैं कि वीडियों में प्रधानमंत्री के साथ ये शख्स कौन है?, तो आपको बता दें कि ये शख्स अंकित बैयनपुरिया है, जो कि मूल रूप से हरियाणा के रहने वाले हैं और इसके अलाला यूट्यूबर भी हैं।

यूं तो इन्होंने यूट्यूब की दुनिया में अपना पदार्पण साल 2013 में ही किया था, लेकिन समय-समय पर वे इसे नया अवतार भी देते हुए नजर आए। अंकित बताते हैं कि पहले वो महज हास्यास्पद वीडियोज ही अपने चैनल पर डाला करते थे, जिसे काफी पसंद भी किया जाता था। जिससे इन्हें यूट्यूब की दुनिया में काफी ख्याति भी मिली, लेकिन जब साल 2020 में कोरोना की दस्तक हुई, तो उनके जेहन में ख्याल आया कि क्यों ने अपने वीडियोज को प्रशंसकों के बीच नए अवतार में पेश किया, तो उन्होंने फैसला किया कि वो इस पर हास्यास्पद वीडियो की जगह अपनी फिटनेस वीडियोज डालेंगे और उनका फैसला सही साबित हुआ।

बता दें कि उनके वीडियोज को लोगों ने ना महज पसंद किया, बल्कि जिसने भी देखा वो इसे साझा किए बिना रह नहीं पाया, जिसका नतीजा हुआ कि उनका यह चैनल कोरोना के दिनों में काफी ग्रो हुआ, लेकिन अंकित इस बात पर भी दुख जताते हैं कि लॉकडाउन के दौरान देश को अपूरणीय क्षति भी हुई, जिसे अब शायद कभी नहीं भरा जा सकेगा। वहीं, अगर अंकित बैयनपुरिया के शैक्षणिक पृष्ठिभूमि की बात करें, तो उन्होंने 10वीं तक की शिक्षा गवर्नमेंट हाई स्कूल, बयानपुर लहरारा से प्राप्त की थी। इसके बाद उन्होंने उच्च शिक्षा के लिए तक गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल, मॉडल टाउन, में दाखिल लिया, जहां उन्होंने कला स्ट्रीम में दाखिल लिया। 2015 में इन्होंने 12वाीं पास की। इसके बाद इन्होंने महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में दाखिला लिया, जहां से इन्होंने बीएमएम की डिग्री हासिल की। वहीं, अब प्रधानमंत्री के साथ स्वच्छांजलि में हिस्सा लेने को अंकित बैयनपुरिया अपने सौभाग्य बताते हैं। बहरहाल, आपका बतौर पाठक इस पूरे मसले पर क्या कुछ कहना है। आप हमें कमेंट कर बताना बिल्कुल भी मत भूलिएगा।