newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

कानपुर में उत्पात मचाने वाले अपराधियों की अब खैर नहीं, योगी सरकार ने इस एनकाउंटर स्पेशलिस्ट को दी बड़ी ज़िम्मेदारी

Ajay Pal Sharma :इसी बीच खबर है कि प्रदेश सरकार एनकाउंटर स्पेशलिस्ट नाम से विख्यात आईपीएस अफसर अजय पाल शर्मा को कानपुर में अपने अधिकारियों को सहयोग का करने हेतु भेजा गया है। उनके आने के खबर ने अपराधियों को सकते में डाल दिया है। बता दें कि उनके नाम 100 से भी ज्यादा एनकाउंटर दर्ज है। ऐसे में उनके आमद की खबर से अपराधियों मातम पसर चुका है।

नई दिल्ली। शासन की तरफ स्पष्ट निर्देश दिए जा चुके हैं कि कानपुर हिंसा में संलिप्त अपराधियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। किसी को भी रहम बख्श नहीं होगी। वैसे भी कानपुर हिंसा को लेकर योगी सरकार किस कदर संजीदा है। इसकी बानगी तो हमें कल ही गैंगस्टर एक्ट और संपत्तियों के जब्त किए जाने के निर्देश के रूप में देखने को मिल चुकी है। अभी तक इस मामले में कई लोगों को धर दबोचा जा चुका है और अभी यह सिलसिला कब तक जारी रहेगा। यह फिलहाल कह पाना मुश्किल है। प्रदेश सरकार की तरफ से भी उक्त प्रकरण पर विशेष निगरानी रखी जा रही है।

Controversial IPS Ajay Pal Sharma get charge of UP 112 promotion of 9 PPS  of 1992 batch also soon | ट्रांसफर: विवादों में रहे अजय पाल शर्मा को मिली  UP-112 की कमान,

लेकिन, इसी बीच खबर है कि प्रदेश सरकार एनकाउंटर स्पेशलिस्ट नाम से विख्यात आईपीएस अफसर अजय पाल शर्मा को कानपुर में अपने अधिकारियों को सहयोग का करने हेतु भेजा गया है। उनके आने के खबर ने अपराधियों को सकते में डाल दिया है। बता दें कि उनके नाम 100 से भी ज्यादा एनकाउंटर दर्ज है। ऐसे में उनके आमद की खबर से अपराधियों मातम पसर चुका है। अजय पाल शर्मा के शौर्य से अवगत होने के उपरांत प्रदेश सरकार की तरफ से भी उनकी तारीफ की जा चुकी है। आइए, आगे जानते हैं कि आखिर कौन है अजय पाल शर्मा और कैसा है, अब तक का उनका सफर ?

IPS Ajay Pal Sharma has come into controversy many times in Noida | कथित  पत्नी के आरोपों के बाद बढ़ी एनकाउंटर मैन की मुश्किलें, विवादों से रहा है  गहरा नाता | Patrika News

दरअसल, अजय पाल शर्मा मूलत: लुधियाना के रहने वाले हैं। सर्वप्रथम उनकी पोस्टिंग यूपी के सराहनपुर में हुई थी। बता दें कि अजय उस वक्त सुर्खियों में आ गए थे, जब वे रामपुर में तैनात थे और उन्होंने 6 साल की बच्ची के आरोपी को एनकाउंटर के दौरान गिरफ्तार किया था। इसके बाद वे सिंघम के नाम से विख्यात हो गए थे। अब इसी बीच उनकी पूर्व की गतिविधियों को ध्यान में रखते हुए संवेदनशील हालातों के बीच उन्हें कानपुर भेजा गया है। खबर है कि अजय ने डीएम नेहा शर्मा से बात कर हालातों का जायजा लिया है। अब ऐसी स्थिति में आगामी दिनों में वे क्या कुछ कदम उठाते हैं। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी। तब तक के  लिए आप देश-दुनिया की तमाम बड़ी खबरों से रूबरू होने के लिए पढ़ते रहिए। न्यूज रूम पोस्ट.कॉम