newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Who Is Kedar Dighe In Hindi: जानिए कौन हैं केदार दिघे जिनको एकनाथ शिंदे के खिलाफ ठाणे से शिवसेना UBT ने उतारा?

Maharashtra Assembly Elections 2024: शिवसेना (यूबीटी) की पहली लिस्ट में कई प्रमुख नाम शामिल हैं। उद्धव ठाकरे के बेटे, आदित्य ठाकरे को वर्ली से उम्मीदवार बनाया गया है। वहीं, ठाणे से राजन विचारे को टिकट मिला है। वरुण सरदेसाई को वांद्र ईस्ट से बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी के खिलाफ उतारा गया है।

नई दिल्ली। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के लिए उद्धव ठाकरे की पार्टी शिवसेना (यूबीटी) ने बुधवार, 23 अक्टूबर को अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी। इस लिस्ट में कुल 65 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। सबसे ज्यादा चर्चा में ठाणे की कोपरी-पंचपाखड़ी सीट है, जहां से केदार दिघे को पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है। यह सीट हॉट सीट मानी जा रही है क्योंकि यहां से वर्तमान मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे चुनावी मैदान में उतर रहे हैं।

कौन हैं केदार दिघे?

केदार दिघे, दिवंगत शिवसेना नेता आनंद दिघे के रिश्तेदार हैं। आनंद दिघे को एकनाथ शिंदे का राजनीतिक गुरु माना जाता है। जब मंगलवार, 22 अक्टूबर को मुख्यमंत्री शिंदे की शिवसेना ने अपनी उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की, तो उसमें लिखा गया, “हिंदू हृदय सम्राट आदरणीय शिवसेना प्रमुख बाला साहेब ठाकरे और आदरणीय आनंद दिघे साहब के आशीर्वाद से शिवसेना महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के लिए उम्मीदवारों की लिस्ट जारी करती है।”


आनंद दिघे के मार्गदर्शन में ही एकनाथ शिंदे ने अविभाजित शिवसेना में अपनी राजनीतिक पकड़ मजबूत की थी। बाल ठाकरे के खास माने जाने वाले दिघे को ठाणे में पार्टी को मजबूत करने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी, जिसे उन्होंने बखूबी निभाया। अब उद्धव ठाकरे ने एक बड़ा दांव खेलते हुए, आनंद दिघे के रिश्तेदार केदार दिघे को सीएम शिंदे के खिलाफ मैदान में उतार दिया है।

शिवसेना (यूबीटी) की लिस्ट की बड़ी बातें

शिवसेना (यूबीटी) की पहली लिस्ट में कई प्रमुख नाम शामिल हैं। उद्धव ठाकरे के बेटे, आदित्य ठाकरे को वर्ली से उम्मीदवार बनाया गया है। वहीं, ठाणे से राजन विचारे को टिकट मिला है। वरुण सरदेसाई को वांद्र ईस्ट से बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी के खिलाफ उतारा गया है।

पहली लिस्ट में कुल 14 मौजूदा विधायकों को फिर से टिकट दिया गया है। इसके अलावा समीर देसाई, महेश सावंत, समीर देसाई और राजू शिंदे जैसे नाम पहली बार चुनावी मैदान में उतारे गए हैं। मुंबई की 13 सीटों पर भी पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा की है, जो आगामी चुनाव में शिवसेना (यूबीटी) के महत्वपूर्ण मुकाबले की ओर इशारा करती है।