newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Who Is Madhvi Lata: जानिए कौन हैं डॉ. माधवी लता, जिनको बीजेपी ने असदुद्दीन ओवैसी के मुकाबले हैदराबाद से बनाया है लोकसभा उम्मीदवार

Who Is Madhvi Lata: बीजेपी नेतृत्व ने लोकसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी। इस लिस्ट में पीएम नरेंद्र मोदी, अमित शाह और राजनाथ सिंह समेत तमाम बड़े नाम शामिल हैं। इन सबके बीच एक नाम ने सबको चौंकाया है। ये नाम है हैदराबाद सीट पर डॉ. माधवी लता का।

हैदराबाद। बीजेपी नेतृत्व ने लोकसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी। इस लिस्ट में पीएम नरेंद्र मोदी, अमित शाह और राजनाथ सिंह समेत तमाम बड़े नाम शामिल हैं। इन सबके बीच एक नाम ने सबको चौंकाया है। ये नाम है हैदराबाद सीट पर डॉ. माधवी लता का। बीजेपी ने हैदराबाद में एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के खिलाफ डॉ. माधवी लता को इस बार लोकसभा चुनाव में किस्मत आजमाने का मौका दिया है। आप जरूर जानना चाहते होंगे कि डॉ. माधवी लता आखिर कौन हैं? तो चलिए उनके बारे में आपको बताते हैं।

माधवी लता विरंची हॉस्पिटल चलाती हैं। तेलंगाना में वो हिंदुत्व का चेहरा भी हैं। अपनी बात बेबाकी से रखती हैं। वो हिंदुत्व का खूब प्रचार करती रही हैं। माधवी लता लोपामुद्रा चैरिटेबल ट्रस्ट और लतामा फाउंडेशन की भी प्रमुख हैं और इनके जरिए सामाजिक कार्य भी करती हैं। बीजेपी ने पहली बार हैदराबाद से माधवी लता को टिकट देकर इस सीट पर एक महिला को उतारा है। बीजेपी ने 2019 में हैदराबाद सीट पर असदुद्दीन ओवैसी के खिलाफ भगवत राय को टिकट दिया था, लेकिन वो बड़े अंतर से एआईएमआईएम प्रमुख से हार गए थे। माधवी लता को टिकट दिए जाने से बीजेपी ने हिंदुत्व बनाम ओवैसी का मुकाबला इस बार हैदराबाद में बना दिया है।

बीजेपी से टिकट मिलने के बाद डॉ. माधवी लता ने बयान जारी कर मदरसों की हालत पर चिंता भी जताई है। माधवी लता ने मीडिया से कहा कि मदरसों में बच्चों को भोजन नहीं मिलता। मुस्लिम बच्चे अशिक्षित हैं। उनके पास भविष्य नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि इनका एक ही काम दंगा है। जो लोग ऐसा कराते हैं, वे फायदा उठाते हैं। उन्होंने ये आरोप भी लगाया है कि मंदिरों और हिंदुओं के घरों पर कब्जा किया जा रहा है। माधवी लता का असदुद्दीन ओवैसी से मुकाबला होना है। 1984 से ही हैदराबाद सीट पर ओवैसी के परिवार का कब्जा है। असदुद्दीन ओवैसी के पिता सुल्तान सलाहउद्दीन ओवैसी पहली बार यहां से सांसद बने थे। 2004 के बाद से असदुद्दीन ओवैसी हैदराबाद सीट से सांसद हैं।