newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Who is Tripti Tyagi: जानें, कौन है तृप्ता त्यागी? जिसने मुस्लिम स्टू़डेंट को दूसरे बच्चों से पिटवाया

Who is Tripti Tyagi: बताया जा रहा है कि मुस्लिम स्टूडेंट ने अपना होमवर्क नहीं किया था। जिसकी वजह से महिला टीचर ने उसे क्लास के दूसरे बच्चों से बेरहमी से पिटवाया। उधर, पीड़ित बच्चे के पिता इरशाद ने कहा कि हमने अपने बच्चे को स्कूल से निकलवा लिया है और फीस भी वापस ले ली है।

नई दिल्ली। बचपन से सुनते हुए आए थे कि महिलाओं का दिल नरम होता है। कितना नरम होता है? आज इसकी बानगी देख भी ली और बानगी भी ऐसी कि देखकर दिल ही दहल जाए। दरअसल, एक दिल दहला देने वाले वीडियो को देखने के बाद जेहन में बेशुमार सवालों की आमद शुरू हो गई और यह आमद लाजिमी है कि आखिर कोई महिला इतनी निर्दय कैसी हो सकती है। चलिए, अब आपको ज्यादा भूमिकाओं में ना उलझाते हुए सीधा मुद्दे की बात बताते हैं और मुद्दा यह है कि एक वीडियो उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के मंदसौपुर थाना क्षेत्र के खुब्बापुर गांव से सामने है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे एक महिला टीचर मुस्लिम बच्चे को क्लास के दूसरे बच्चों से पिटवाती है। वीडियो में देखा जा सकता है कि टीचर के इस रवैये से मुस्लिम बच्चा काफी परेशान हो जाता है और बाद में रोने भी लगता है। लेकिन उस महिला टीचर का दिल बिल्कुल भी नहीं पसीजता है। आइए, अब आगे जानते हैं कि आखिर वो महिला क्यों उस बच्चे को क्लास के दूसरे बच्चों से पिटवाती है।

दरअसल, वो बच्चा पहाड़ा नहीं सुना पाता है, जिसकी वजह से वो महिला टीचर गुस्सा जाती है और उसे क्लास के दूसरे बच्चों से पिटवाती है, जो कि एक घृणित कृत्य है। इतना ही नहीं, वो महिला उस बच्चे पर धार्मिक टिप्पणी भी करती थी, जिसे लेकर अब राजनीति भी शुरू हो चुकी है। वहीं, वीडियो सामने आने के बाद अब उस महिला टीचर की गिरफ्तारी की मांग तेज हो चुकी है। उधर, महिला टीचर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। पीड़ित बच्चे के माता-पिता ने शिक्षिका के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। खैर, अब आगामी दिनों में महिला टीचर के खिलाफ क्या कुछ कार्रवाई की जाती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी, लेकिन आइए उससे पहले जरा ये जान लेते हैं कि आखिर ये महिला टीचर कौन है?

बता दें कि इस महिला टीचर का नाम तृप्ता त्यागी है। ये मुजफ्फरनगर में दिल्ली-देहरादून हाइवे पर स्कूल चलाती है। इस स्कूल का नाम नेहा पब्लिक स्कूल है। 2019 में इस स्कूल को शिक्षा विभाग की ओर से मान्यता प्राप्त थी और अब वर्तमान में इसे मान्यता प्राप्त है कि नहीं इस बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं है। हालांकि, शिक्षा विभाग अब इसकी जांच कर रही है।

वहीं, बताया जा रहा है कि मुस्लिम स्टूडेंट ने अपना होमवर्क नहीं किया था। जिसकी वजह से महिला टीचर ने उसे क्लास के दूसरे बच्चों से बेरहमी से पिटवाया। उधर, पीड़ित बच्चे के पिता इरशाद ने कहा कि हमने अपने बच्चे को स्कूल से निकलवा लिया है और फीस भी वापस ले ली है। फिलहाल, पुलिस पूरे मामले को संज्ञान में लेने के बाद जांच का सिलसिला शुरू कर चुकी है। अब यह जांच आगामी दिनों में क्या रुख अख्तियार करती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।