newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Who is Vikram Misri in Hindi? : जानिए कौन हैं विक्रम मिसरी जिनको मोदी सरकार ने नियुक्त किया है नया विदेश सचिव

Who is Vikram Misri in Hindi? : विक्रम 15 जुलाई को पदभार ग्रहण करेंगे। फिलहाल विनय क्वात्रा विदेश सचिव का पदभार संभाल रहे हैं। विनय क्वात्रा का कार्यकाल 30 अप्रैल, 2024 को खत्म हो गया था, लेकिन सरकार ने उनका कार्यकाल 6 महीने के लिए बढ़ा दिया था।

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने विक्रम मिसरी को नया विदेश सचिव नियुक्त किया है। विक्रम 15 जुलाई को पदभार ग्रहण करेंगे। फिलहाल विनय क्वात्रा विदेश सचिव का पदभार संभाल रहे हैं। विनय क्वात्रा का कार्यकाल 30 अप्रैल, 2024 को खत्म हो गया था, लेकिन सरकार ने उनका कार्यकाल 6 महीने के लिए बढ़ा दिया था। हम आपको बताते हैं कि विक्रम मिसरी कौन हैं जिनको मोदी सरकार 3.0 में इतनी बड़ी जिम्मेदारी सौंपी जा रही है।

विक्रम मिसरी भारतीय विदेश सेवा के 1989 बैच के अधिकारी है और कई देशों में राजदूत रह चुके हैं। मोदी सरकार के पिछले कार्यकाल में विक्रम मिसरी को दो साल पहले डिप्टी एनएसए बनाया गया था। इस तरह विक्रम पिछले दो सालों से अजीत डोभाल के सहयोगी के रूप में काम कर रहे हैं। विक्रम विदेश मंत्रालय में अंडर सेक्रेटरी से लेकर डायरेक्टर तक की जिम्मेदारी भी निभा चुके हैं। विक्रम मिसरी इससे पहले पीएमओ में भी सेवाएं दे चुके हैं। वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निजी सचिव रह चुके हैं। मोदी के अतिरिक्त पूर्व प्रधानमंत्रियों इंद्र कुमार गुजराल और मनमोहन सिंह के साथ भी विक्रम बतौर निजी सचिव काम कर चुके हैं। विदेश सचिव के लिए विक्रम मिसरी का डिप्टी एनएसए का कार्यकाल घटाकर उन्हें नई नियुक्ति दी गई है।

साल 2020 में लद्दाख की गलवान घाटी में जब भारत और चीन की सेना के बीच हुई हिंसक झड़पें हुई थीं तब दोनों देशों के बीच कई दौर की बातचीत में विक्रम मिसरी भी शामिल थे। जिस तरह से उन्होंने इस मामले को हैंडिल किया था उनकी कार्यप्रणाली की बहुत ही प्रशंसा हुई थी। एशिया, यूरोप, अफ्रीका और उत्तरी अमेरिका में कई भारतीय मिशनों में विक्रम मिसरी सक्रिय भूमिका निभा चुके हैं। माना जा रहा है कि विक्रम मिसरी के इन्हीं अनुभवों को देखते हुए उन्हें अगला विदेश सचिव नियुक्त किया गया है।