newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Who Is Baba Tarsem Singh: जानिए कौन थे बाबा तरसेम सिंह, जिनकी उत्तराखंड के प्रसिद्ध नानकमत्ता गुरुद्वारा में हमलावरों ने ले ली जान

Who Is Baba Tarsem Singh: बाबा तरसेम सिंह ने कुछ दिन पहले अपनी जान को खतरा भी बताया था। वो इस समय होला मोहल्ला त्योहार की तैयारी कर रहे थे। जानकारी के मुताबिक बाबा तरसेम सिंह की हत्या करने जो हमलावर बाइक से आए, उनमें से एक ने सफेद और दूसरे ने काले रंग की पगड़ी पहनी हुई थी।

खटीमा। उत्तराखंड के प्रसिद्ध नानकमत्ता गुरुद्वारा के प्रमुख बाबा तरसेम सिंह की हत्या से सनसनी फैल गई। इस मामले में पुलिस ने बताया है कि हमलावरों का सीसीटीवी फुटेज मिल गया है। उनके हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए एसआईटी बनाई गई है। बाबा तरसेम सिंह की हत्या करने के लिए बाइक पर दो हमलावर आए थे। उन्होंने बाबा तरसेम सिंह को गोली मार दी थी। जिससे नानकमत्ता गुरुद्वारा के प्रमुख की जान चली गई।

जत्थेदार बाबा तरसेम सिंह हर रोज की तरह सुबह डेरा कारसेवा के बाहर बैठे थे। उसी वक्त हमलावर आए और उनपर फायरिंग कर दी। खटीमा के निजी अस्पताल में बाबा तरसेम सिंह को लाया गया। उनको तीन गोलियां लगी थीं। इलाज के दौरान बाबा तरसेम सिंह ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने घटना की जानकारी मिलते ही तुरंत टीम बनाई और हमलावरों को दबोचने की कोशिश शुरू कर दी थी। बाबा तरसेम सिंह के निधन से उत्तराखंड में सियासत के गरमाने के आसार हैं। इसकी वजह ये है कि नानकमत्ता गुरुद्वारा प्रमुख बाबा तरसेम सिंह सत्ता और विपक्ष में काफी पैठ रखते थे। नानकमत्ता गुरुद्वारा प्रमुख होने के कारण सभी पार्टियों के नेता उनको बहुत मानते थे।

बाबा तरसेम सिंह ने कुछ दिन पहले अपनी जान को खतरा भी बताया था। वो इस समय होला मोहल्ला त्योहार की तैयारी कर रहे थे। जानकारी के मुताबिक बाबा तरसेम सिंह की हत्या करने जो हमलावर बाइक से आए, उनमें से एक ने सफेद और दूसरे ने काले रंग की पगड़ी पहनी हुई थी। एक हमलावर जींस पहने था और दूसरा लोअर में दिखा। उनकी बाइक के पीछे नीले रंग का थैला भी बंधा दिखा। बाबा तरसेम सिंह ने जान को खतरा तो बताया था, लेकिन किसी की तरफ अंगुली नहीं उठाई थी।