
नई दिल्ली। वक्फ संशोधन बिल पर राज्यसभा में चर्चा के दौरान बीजेपी के सांसद डॉक्टर राधा मोहन दास अग्रवाल ने वक्फ बोर्ड की तुलना फिल्मों में दिखाए जाने वाले गुंडों यानी विलेन से की। डॉ. राधा मोहन दास अग्रवाल ने कहा कि जिस तरह पुरानी फिल्मों में गुंडे जिस महिला पर हाथ रख देते थे, वो उनकी हो जाती थी। उसी तरह वक्फ बोर्ड ने भू-माफिया की तरह काम किया। उसी तरह जिस जमीन पर हाथ रख देते थे, वो जमीन उनकी हो जाती थी। बीजेपी सांसद ने वक्फ बाई यूजर को वक्फ बोर्डों का बड़ा हथियार बताया। उन्होंने कहा कि किसी की जमीन पर कुछ दिन नमाज क्या पढ़ ली, वक्फ बाई यूजर से वो जमीन वक्फ बोर्ड की हो गई।
बीजेपी सांसद डॉ. राधा मोहन दास अग्रवाल ने कहा कि तमिलनाडु में 1500 साल पुराना मंदिर भी वक्फ की संपत्ति घोषित किया गया। उन्होंने कहा कि किस हदीस में लिखा है कि जो संपत्ति किसी ने दान की ही नहीं, वो आपकी कैसे हो गई? डॉ. अग्रवाल ने कहा कि अगर किसी की जमीन पर किसी ने नमाज पढ़ ली, तो वो जमीन वक्फ की हो जाती थी। बीजेपी सांसद ने कहा कि ऐसा कैसे हो गया इसका जवाब किसी के पास नहीं था। डॉ. राधा मोहन दास अग्रवाल ने कर्नाटक में वक्फ की संपत्तियों पर कब्जा करने वाले नेताओं की लिस्ट पढ़ी और कहा कि ये जेपीसी में टेबल हुई थी। उन्होंने कहा कि ओवैसी साहब ने मेरा नाम मौलाना राधा मोहन दास अग्रवाल रख दिया।
Waqf Bill Amendment: वक्फ बोर्ड जिस जमीन पर हाथ रख दे, उसकी हो जाती थी- राधा मोहन दास अग्रवाल#WaqfAmendmentBill #WaqfBoard #Waqf #Delhi #RajyaSabha #SachBedhadak @AgrawalRMD pic.twitter.com/tBbpUdPy6M
— Sach Bedhadak (@SachBedhadak) April 3, 2025
उन्होंने कहा कि पैगंबर मोहम्मद ने कहा था कि अगर किसी को एक पैसा भी दो, तो उसका हिसाब रखो ताकि कोई सवाल न उठा सके। बीजेपी सांसद ने आरोप लगाया कि कांग्रेस की यूपीए सरकार ने वक्फ बोर्डों को अभयदान दे दिया। उन्होंने यूपी, तेलंगाना की सरकारी जमीनों पर वक्फ बोर्ड के कब्जों का उदाहरण दिया। डॉ. राधा मोहन दास अग्रवाल ने कांग्रेस और विपक्ष पर बयानों के और भी तीखे तीर चलाए।