लखनऊ। उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना के द्वारा बुधवार को विधानसभा में बजट पेश किया गया है। खास बात ये है कि इस बजट पर तमाम विपक्षी दलों की प्रतिक्रिया आ रही है। वहीं इस बजट के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रतिक्रिया दी है।सीएम योगी ने कहा, “आजादी के अमृत काल के प्रथम वर्ष का बजट प्रस्तुत करने के लिए वित्त मंत्री सुरेश खन्ना एवं वित्त विभाग की पूरी टीम को हृदय से बधाई। अंत्योदय के प्रण व समग्र विकास के संकल्प को आकार देता यह बजट यूपी को देश की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने में मील का पत्थर साबित होगा। तथा यह प्रदेश के सुनहरे भविष्य को तय करेगा।
आपको बता दें कि बजट पर मुख्यमंत्री ने कहा, “बजट में लोक कल्याण संकल्प पत्र में किए गए 130 में से 110 वायदों को समाहित किया गया है, जिनके लिए 64 हज़ार करोड़ की राशि का प्रावधान किया गया है। यह बजट आत्मनिर्भर भारत की तर्ज़ पर आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश की दिशा में लाया गया बजट है। 2023-24 आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश की नींव को प्रस्तुत करने वाला बजट है। यह प्रदेश की आकांक्षाओं को पूर्ण करने की दिशा में बड़ा कदम है।”
आजादी के अमृत काल के प्रथम वर्ष का बजट प्रस्तुत करने के लिए वित्त मंत्री श्री @SureshKKhanna जी एवं वित्त विभाग की पूरी टीम को हृदय से बधाई।
अंत्योदय के प्रण व समग्र विकास के संकल्प को आकार देता यह बजट उ.प्र. को देश की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने में मील का पत्थर साबित होगा। pic.twitter.com/IJshbuTJiP
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) February 22, 2023
गौरतलब है कि इसके अलावा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, “देश की सबसे बड़ी आबादी का राज्य यूपी सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास की दिशा में पेश किया गया बजट एक निश्चित थीम पर प्रस्तुत किया गया। पहले किसानों को, फिर इंफ़्रा और औद्योगिक विकास, फिर महिला सम्मान, उसके बाद कोरोना काल में रोजगार, फिर अंत्योदय और आज का बजट यूपी की पूरी आबादी के विकास की थीम का बजट है। यह प्रदेश के संपूर्ण विकास के लिए मील का पत्थर साबित होगा।”
मुख्यमंत्री @myogiadityanath जी द्वारा बजट (वित्तीय वर्ष 2023-2024) पेश होने के बाद तिलक हाल में प्रेसवार्ता… https://t.co/hwISsmhhk5
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) February 22, 2023