नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में एक सड़क हादसे के बाद आक्रोश की चिंगारी भड़क उठी है। जहां बेहाला इलाके में आज सुबह सड़क हादसे में स्कूली छात्र और उसके पिता की मौत हो गई। इसके बाद हंगामा भड़क उठा। हादसे के बाद गुस्साएं भीड़ ने पुलिस की जीप में आग लगा दी। इतना ही नहीं भीड़ ने सड़क को भी जाम कर दिया। ऐसे में जब पुलिस ने उन्हे समझाने की कोशिश की तो भीड़ उग्र हो गई और पुलिस की गाड़ी में आग लगा दी। वहीं हंगामे को शांत करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले भी दागे। हालांकि पुलिस ने स्थिति को नियत्रंण में कर लिया है।
बता दें कि ये घटना टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली के घर के पास हुई है। बताया जा रहा है कि इस बवाल में 8 लोग भी घायल हुए है। जिसमें 4 पुलिसकर्मी है। सूत्रों के मुताबिक इस पूरे घटनाक्रम पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने रिपोर्ट तलब भी की है।
खबरों के मुताबिक आज सुबह डायमंड हार्बर रोड पर एक लॉरी ने स्कूल जाते समय एक छात्र और उसके पिता को टक्कर मार दी। इसके हादसे में बच्चे ने सड़क पर दम तोड़ दिया, जबकि पिता गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं हादसे के बाद लोगों में आक्रोश फैल गया।
कोलकाता में सड़क हादसे के बाद हंगामा, आगज़नी
(@AnirbanSinhr)#Kolkata #ATVideo #एकऔरएकग्यारह | @ashutoshjourno | @rajeev_dh pic.twitter.com/XdmCp0e9zG
— AajTak (@aajtak) August 4, 2023
इसके बाद गुस्साई भीड़ सड़क पर उतर आई। फिर आक्रोशित भीड़ ने पुलिस के वाहन को आग लगा दिया। लोगों ने शव को सड़क पर रखकर धरना प्रदर्शन किया और सार्वजनिक बसों में भी नुकसान पहुंचाया। वहीं भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करनी पड़ी। इसके अलावा भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले भी छोड़े। घटना के बाद से इलाके में तनाव की स्थिति बनी हुई है।