newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

West Bengal: मणिपुर जैसा हाल करने की धमकी देने का टीएमसी कार्यकर्ताओं पर कोलकाता की महिला का आरोप, अवैध निर्माण की शिकायत की थी

महिला के मुताबिक उसने टॉक टू मेयर के जरिए अवैध निर्माण की शिकायत की थी। इसके बाद ही टीएमसी के दबंग कार्यकर्ता उसके घर आ धमके और बदसलूकी की। टीएमसी के आरोपी कार्यकर्ता ने इन बातों को गलत बताया है। उसका कहना है कि वो तो पड़ोसियों के बीच विवाद सुलझाने गया था।

कोलकाता। मणिपुर में महिलाओं को निर्वस्त्र कर रेप करने के मामले में पश्चिम बंगाल की सीएम और टीएमसी की सुप्रीमो ममता बनर्जी बहुत मुखर हैं। वो इस मामले में बीजेपी पर लगातार निशाना साध रही हैं, लेकिन उनके राज्य की राजधानी कोलकाता में ही टीएमसी के कार्यकर्ताओं पर एक महिला से बदसलूकी करने और उसका मणिपुर की महिलाओं जैसा हाल करने की धमकी देने का मामला सामने आया है। न्यूज चैनल एबीपी के मुताबिक कोलकाता नगर निगम में अवैध निर्माण की शिकायत कराटे और सेल्फ डिफेंस की ट्रेनर को भारी पड़ गया। आरोप है कि ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी के दबंग कार्यकर्ताओं ने उसके घर धावा बोला और मणिपुर जैसी घटना करने की धमकी दी।

rape

कोलकाता के ढाकुरिया इलाके में रहने वाली पीड़ित महिला का आरोप है कि उसने पुलिस में शिकायत दी, लेकिन कोलकाता पुलिस भी उसका सहयोग नहीं कर रही है। उल्टे उसपर टीएमसी के दबंगों से समझौता करने का दबाव बनाया जा रहा है। महिला के मुताबिक उसने टॉक टू मेयर के जरिए अवैध निर्माण की शिकायत की थी। इसके बाद ही टीएमसी के दबंग कार्यकर्ता उसके घर आ धमके और बदसलूकी की। टीएमसी के आरोपी कार्यकर्ता ने इन बातों को गलत बताया है। उसका कहना है कि वो तो पड़ोसियों के बीच विवाद सुलझाने गया था। फिलहाल कोलकाता के मेयर फिरहाद हकीम ने इस मामले की जांच कराने का आश्वासन दिया है।

malda tribal women beaten 2

इससे पहले बीते कल ही मालदा के एक गांव में दो आदिवासी महिलाओं से बदसलूकी करने और उनको निर्वस्त्र करने का वीडियो सामने आया था। इस मामले में 5 लोगों को गिरफ्तार किए जाने की खबर है। इससे पहले एक बीजेपी प्रत्याशी ने आरोप लगाया था कि बंगाल में पंचायत चुनाव की वोटिंग के दौरान टीएमसी के प्रत्याशी और उसके साथियों ने पोलिंग सेंटर के बाहर उसके कपड़े फाड़ दिए और मारपीट की। पश्चिम बंगाल के डीजीपी ने हालांकि इस आरोप पर सबूत न होने और आगे की जांच करने की बात कही थी।