newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Agneepath scheme: कर्नाटक के पूर्व CM कुमारस्वामी के बिगड़े बोल, ‘अग्निपथ योजना’ की नाजी से की तुलना

Agneepath scheme: कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी (Former Karnataka CM HD Kumaraswamy) ने इस योजना को लेकर विवादित टिप्पणी की हैं। जिसके बाद बवाल देखने को मिल सकता है। दरअसल, जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी ने अग्निपथ योजना की तुलना हिटलर और नाजी पार्टी से कर डाली।

नई दिल्ली। केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना (Agneepath scheme) को लेकर बवाल थमने का नाम ले रहा है। देशभर में युवक इस योजना के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं। युवकों में आक्रोश इस कदर बढ़ गया है कि वो ट्रेनों-बसों और सार्वजनिक संपत्तियों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। वहीं योजना को लेकर बवाल काटने वालों उपद्रवियों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है। अलग-अलग राज्यों से अब तक 1,000 से ज्यादा उपद्रवियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। आपको बता दें कि सरकार और तीनों सेना प्रमुखों ने छात्रों के मन में चल रहे इस योजना को लेकर भ्रम दूर करने की कोशिश भी लगातार कर रही है। तीनों सेना प्रमुखों ने साफ कर दिया है कि किसी भी हाल में इस योजना को वापस नहीं लिया जाएगा और जल्द ही अग्निपथ योजना के तहत सेना में भर्ती की प्रक्रिया भी शुरू कर दी जाएगी।

Agneepath scheme Protest

वहीं अग्निपथ योजना को लेकर देश में जमकर सियासत भी हो रही है। कई दल इस योजना को लेकर प्रदर्शन करने वाले छात्रों को समर्थन दे रहे हैं। इसके साथ युवाओं को समझने की बजाए नेता उनको बरगलाने की कोशिश कर रहे हैं। इतना ही नहीं कई दिग्गज नेता अग्निपथ स्किम को लेकर बेतुका बयान भी दे रहे हैं। इसी बीच देश के पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा के बेटे और कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी (Former Karnataka CM HD Kumaraswamy) ने इस योजना को लेकर विवादित टिप्पणी की है। जिसके बाद बवाल देखने को मिल सकता है। दरअसल, जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी ने अग्निपथ योजना की तुलना हिटलर और नाजी पार्टी से कर डाली।

एचडी कुमारस्वामी ने रामनगर में मीडिया से बात करते हुए सरकार की नई भर्ती नीति पर सवाल उठाया और कहा कि देशभर में इस योजना का विरोध हो रहा है। इसी दौरान एचडी कुमारस्वामी ने अग्निपथ योजना को लेकर विवादित टिप्पणी कर डाली। उन्होंने कहा कि, क्या यह योजना RSS एडॉल्फ हिटलर के वक्त में जर्मनी में नाजी पार्टी की तर्ज पर सेना पर नियंत्रण करने का एक प्रयास है। उन्होंने ये भी कहा कि आरएसएस भारत में नाजी आंदोलन लाने की कोशिश कर रहा है और इसलिए वे अग्निपथ स्कीम लेकर आए हैं और अग्निवीरों का निर्माण कर रहे हैं।