newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Instead Of Veg Biryani, ‘Non Veg Biryani’ Parcel : युवती ने स्विगी से ऑर्डर की वेज बिरयानी, पार्सल हो गई ‘नॉन वेज’, दो बाइट खाने के बाद पता चला

Instead Of Veg Biryani, ‘Non Veg Biryani’ Parcel : ग्रेटर नोएडा की रहने वाली छाया शर्मा के साथ नवरात्रि के दौरान यह घटना हुई। पूरी तरह शाकाहारी छाया शर्मा इस घटना से इतनी आहत हो गईं कि रोते हुए उन्होंने सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड कर दिया जो देखते ही देखते वायरल हो गया। पुलिस ने रेस्टोरेंट के एक कर्मचारी को हिरासत में लिया है।

नई दिल्ली। ऑनलाइन युग में आजकल हर चीज बहुत ही आसानी से घर बैठे उपलब्ध है। बस फोन उठाइए ऑर्डर लगाइए और अपनी पसंद की चीज कुछ दी देर में आपके सामने। मगर कभी-कभी ऑनलाइन डिलीवरी की खामियां भी सामने आ जाती हैं। ऐसा ही कुछ हुआ ग्रेटर नोएडा की एक युवती के साथ, उसने स्विगी के जरिए एक रेस्टोरेंट से वेज बिरयानी ऑर्डर की थी, मगर गलती से ‘चिकन बिरयानी’ पार्सल हो गई। इतना ही नहीं युवती ने उससे एक दो बाइट खा भी ली। नवरात्रि के दौरान घटित इस घटना से युवती इतनी आहत हुई कि रोते हुए उसने सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड कर दिया जो देखते ही देखते वायरल हो गया।

जिस युवती के साथ यह घटना हुई उसका नाम छाया शर्मा है। युवती का कहना है कि मैंने ग्रेटर नोएडा के बिसरख में स्थित आम्रपाली लेजर वैली सेक्टर-2 के लखनवी कबाब पराठा से वेज बिरयानी स्विगी से मंगाई थी। मगर मेरे पास नॉनवेज बिरयानी आ गई और कुछ बाइट खाने के बाद मुझे पता चला कि यह नॉन वेज बिरयानी है। युवती का कहना है कि रेस्टोरेंट की तरफ से फोन नहीं उठाया जा रहा। उधर युवती की तरफ से वकील अक्षिता शर्मा ने इस मामले की शिकायत ऑनलाइन सीधे सीएम पोर्टल पर कर दी है। इस मामले को संज्ञान में लेते हुए पुलिस ने भी एक्शन लिया है और रेस्टोरेंट जहां से बिरयानी पार्सल हुई थी उसके एक कर्मचारी को हिरासत में लिया है।

दूसरी तरफ युवती के वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स की राय अलग-अलग है। ज्यादातर लोग इस घटना के लिए रेस्टोरेंट को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं और जो भी इसके लिए दोषी है उस पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। वहीं कुछ सोशल मीडिया यूजर्स युवती को सलाह दे रहे हैं कि नवरात्रि के समय उसे स्विगी जैसे प्लेटफॉर्म से इस तरह का खाना ऑर्डर ही नहीं करना चाहिए था।