newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Ghulam Haider on Seema Haider: ‘भारत आते वक्त सीमा के पास थे लाखों रुपए…’, गुलाम हैदर का बड़ा खुलासा, गिनाया पूरा हिसाब

Ghulam Haider on Seema Haider: बीते दिनों गुलाम हैदर के कई वीडियोज सामने आए थे जिसमें वो सीमा हैदर को लेकर कह रहे थे कि वो सचिन मीणा संग भारत में खुश नहीं रह पाएगी। अब इस बीच पाकिस्तानी यूट्यूबर से बातचीत करते हुए गुलाम हैदर ने सीमा को लेकर बड़ा खुलासा किया है…

नई दिल्ली। सीमा हैदर की बेवफाई से गुलाम हैदर काफी निराश और हताश हैं। जब से सीमा हैदर अपने बच्चों के साथ भारत आई हैं तभी से उनके पति गुलाम उनसे वापस पाकिस्तान आने की अपील कर रहे हैं। गुलाम भारत सरकार से भी अपील कर रहे हैं उसने बच्चों और पत्नी सीमा को वापस पाकिस्तान भेज दिया जाए। अब तक तो गुलाम हैदर सीमा की याद में रो रहे थे लेकिन अब उनका गुस्से वाला रूप भी दिखने लगा है। बीते दिनों गुलाम हैदर के कई वीडियोज सामने आए थे जिसमें वो सीमा हैदर को लेकर कह रहे थे कि वो सचिन मीणा संग भारत में खुश नहीं रह पाएगी। अब इस बीच पाकिस्तानी यूट्यूबर से बातचीत करते हुए गुलाम हैदर ने सीमा को लेकर बड़ा खुलासा किया है…

Seema Haider

बड़ी रकम लेकर भारत आई है सीमा- गुलाम हैदर 

पाकिस्तानी यूट्यूब चैनल से बातचीत करते हुए गुलाम हैदर ने कहा कि सीमा के पास काफी पैसे थे जब वो भारत आई। गुलाम हैदर ने कहा कि “उसने सीमा को आईफोन दिलाया था, 3 लाख रुपए कैश सीमा ने मुझसे (गुलाम) मांगे थे। इसके अलावा वो हमारे जिस घर को बेचकर भारत भागी है उसकी रकम भी 20 लाख है। इस तरह से सीमा के पास 23 लाख रूपए थे”।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर काफी चर्चा में बनी हुई हैं। एक तरफ जहां वो भारत की जांच एजेंसियों की पूछताछ का सामना कर रही है। तो वहीं, वायरल भाभी (मिथिलेश भाटी) संग गुबानी जंग को लेकर भी सुर्खियां बटोर रही है। मिथिलेश भाटी वहीं हैं जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इस वायरल वीडियो में वो सचिन को लप्पू और झींगुर कह रही थी।

Sachin-Seema

इसके अलावा एक दूसरे वीडियो में वो सचिन मीणा और सीमा हैदर को लेकर कह रही थीं कि “पाव भर का सचिन और 50 किलो की सीमा है, हाथ धर दें तो उठेंगे नहीं”। इधर इन वायरल वीडियोज पर नाराजगी जताते हुए सीमा और सचिन की तरफ से मिथिलेश भाटी के खिलाफ नोटिस जारी किया गया है।