newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Lalu Yadav in Trouble : लालू यादव को एक दिन में दूसरा झटका, अब पूर्व मंत्री बृषिण पटेल ने आरजेडी से दिया इस्तीफा

Lalu Yadav in Trouble : इससे पहले आज सुबह ही आरजेडी के पूर्व राज्यसभा सांसद अहमद अशफाक करीम ने भी लालू का साथ छोड़ते हुए पार्टी से इस्तीफे की घोषणा कर दी।

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव से पहले आरजेडी प्रमुख लालू यादव को आज बैक टू बैक दो करारे झटके लगे। अब पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष और पूर्व मंत्री बृषिण पटेल ने आरजेडी से इस्तीफा दे दिया है। इससे पहले आज सुबह ही आरजेडी के पूर्व राज्यसभा सांसद अहमद अशफाक करीम ने भी पार्टी छोड़ने का ऐलान किया है। लोकसभा चुनाव से ठीक पहले आरजेडी के बड़े नेताओं का पार्टी छोड़कर जाना निश्चित तौर पर लालू यादव और तेजस्वी यादव के लिए चिंता की बात है।

बृषिण पटेल ने आरजेडी से इस्तीफा देते हुए पार्टी नेतृत्व पर निशाना भी साधा। उन्होंने कहा कि मैंने महसूस किया, राष्ट्रीय जनता दल को समर्पित कार्यकर्ताओं की कोई आवश्यकता नहीं है। आरजेडी को सामाजिक न्याय और साम्प्रदायिक सद्भाव में कोई आस्था भी नहीं है। इसलिए मैं दु:खी मन से राष्ट्रीय जनता दल की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहा हूं। हालांकि जानकारी ऐसी भी मिल रही है कि बृषिण पटेल ने टिकट बंटवारे को लेकर नाराजगी के चलते इस्तीफा दिया है। दरअसल, बृषिण पटेल बिहार के वैशाली से पूर्व सांसद रह चुके हैं। इस बार फिर से पटेल वैशाली से चुनाव लड़ना चाह रहे थे लेकिन पार्टी ने इन्हें टिकट न देकर मुन्ना शुक्ला को उम्मीदवार बना दिया। ऐसा माना जा रहा है कि उनके इस्तीफे के पीछे ये बड़ी वजह हो सकती है। पटेल ने अनुसार पार्टी में वरिष्ठ नेताओं की अनदेखी हो रही है और नए लोगों को तवज्जो दिया जा रहा है।

इससे पहले आज सुबह ही आरजेडी के पूर्व राज्यसभा सांसद अहमद अशफाक करीम ने भी पार्टी छोड़ का ऐलान करते हुए लालू यादव को भेजी अपनी चिट्ठी में गंभीर आरोप लगाए। अशफाक चिट्ठी में लालू यादव को संबोधित करते हुए लिखा कि आप जातीय जनगणना का दावा करते रहे और कहते रहे कि जितनी जिसकी भागीदारी, उतनी उसकी हिस्सेदारी। अशफाक ने अपने इस्तीफे में लिखा है कि आपने इसके बाद भी मुस्लिमों का हक मारा है।