नई दिल्ली। आरजेडी के राज्यसभा सांसद मनोज झा द्वारा संसद के विशेष सत्र के दौरान पढ़ी पढ़ी गई कविता पर बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। पहले ही इस कविता विवाद को लेकर आरजेडी और जेडीयू में तनातनी देखने को मिल रही थी कि अब इस बीच राष्ट्रीय जनता दल यानी RJD के अध्यक्ष लालू यादव (Lalu Yadav) ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की है। दोनों के बीच ये मुलाकात सीएम आवास (Lalu Yadav in CM House) पर हुई है। कहा जा रहा है कि दोनों दिग्गजों ने ये मुलाकात बंद कमरे के अंदर की जो कि आधे घंटे तक चली। अब RJD सांसद मनोज झा (Manoj Kumar Jha) की कविता पर जारी बवाल के बीच लालू यादव और नीतीश कुमार की ये मुलाकात कई सियासी संभावनाओं को बढ़ा रही है।
ललन सिंह ने बताई वजह
RJD के अध्यक्ष लालू यादव और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की इस मुलाकात पर जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने जानकारी दी है। ललन सिंह ने कहा कि लालू यादव राजनीति में खास स्थान रखते हैं। विपक्ष के गठबंधन में तो लालू यादव स्तंभ हैं। उन्होंने ही सारे विपक्ष को एकजुट करने का काम किया है। आरजेडी और जेडीयू दोनों ही बिहार महागठबंधन के मुख्य दल हैं ऐसे में दोनों के बीच इस मुलाकात में इंडिया गठबंधन में सीट शेयरिंग पर बात हुई हो सकती है।
पहले नीतीश कुमार पहुंचे थे राबड़ी आवास
यहां आपको बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब लालू यादव और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मिले हैं। अभी कुछ समय पहले ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दो बार लालू यादव से मिलने पहुंचे थे। पहली मुलाकात सोमवार को हुई थी जब नीतीश कुमार कैबिनेट की बैठक के बाद सीधे राबड़ी आवास पहुंचे थे। इसके बाद रविवार को भी नीतीश कुमार लालू यादव से मिलने पहुंचे थे। अब आज हुई मुलाकात के बाद बिहार में सियासी हलचल तेज हो गई है।
Lalu – Nitish की बंद कमरे में क्या हुई गुफ्तगू, देखिए Live India Harpalhttps://t.co/peTj1rLVk8#laluyadav #nitishkumar #rjdbihar #jdu #tejaswiyadav #congress #indiaalliance #BiharNews #UP_News #RanchiTodayNews #LatestNews #JharkhandNews #TopNews
— Live India Har Pal (@liveindiaharpal) September 28, 2023