
नई दिल्ली। पाकिस्तान में आतंकी सरगना हाफिज सईद को बड़ा झटका लगा है। मिली खबर के मुताबिक लश्कर-ए-तैयबा के सरगना हाफिज सईद के करीब अबु कतल सिंधी की अज्ञात लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी। अबु कतल सिंधी साल 9 जून 2024 में जम्मू-कश्मीर कि रियासी में हुए हमले का मास्टरमाइंड था। रियासी के आतंकी हमले मे 9 लोगों को जान गंवानी पड़ी थी। अबु कतल सिंधी को एनआईए ने मोस्ट वांटेड भी घोषित किया था। जम्मू-कश्मीर में सेना लगातार उसकी तलाश कर रही थी। अब अबु कतल सिंधी की हत्या से लश्कर-ए-तैयबा को जोर का झटका लगा है।
‘Unidentified gunmen’ killed Lashkar-e-Taiba’s leader Abu Qatal in Jhelum, Sindh, last night.
– He was a close relative of the LeT chief, Hafiz Saeed.
– He was killed in his ‘hideout’ in Sindh.@bhavatoshsingh joins @prathibhatweets with more details. pic.twitter.com/phpigV2wX7
— TIMES NOW (@TimesNow) March 16, 2025
रियासी में 9 जून 2024 को जब हमला हुआ, उसी रोज शाम को पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के मंत्रियों ने शपथ ली थी। रियासी में तीर्थयात्रियों की बस पर लश्कर के आतंकियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की थी। इस फायरिंग के कारण कुछ यात्रियों को गोली लगी थी। वहीं, ड्राइवर का बस से नियंत्रण खो गया था और गाड़ी खाई में जा गिरी थी। इससे भी कुछ यात्रियों को जान गंवानी पड़ी थी। मोदी सरकार के शपथग्रहण के दिन ही हुए इस हमले के बाद अबु कतल सिंधी समेत जिम्मेदार आतंकियों की लगातार तलाश की जा रही थी।
अबु कताल सिंधी के बारे में एनआईए का कहना है कि वो जम्मू-कश्मीर में कई और आतंकी हमलों का भी मास्टरमाइंड रहा है। साल 2023 में राजौरी में हुए हमले में भी अबु कतल सिंधी का हाथ रहा था। राजौरी के ढांगरी गांव में आतंकियों ने हमला किया था। इस हमले के एक दिन बाद आईईडी विस्फोट भी हुआ था। इस हमले में 7 लोगों की जान गई थी। जिनमें 2 बच्चे भी थे। राजौरी हमले में पाकिस्तान के 3 आतंकियों का हाथ सामने आया था। जिनमें अबु कतल सिंधी भी एक था। अबु कतल सिंधी से पहले अज्ञात लोगों ने पाकिस्तान में पहले भी कई बड़े आतंकियों को ठिकाने लगाया है। किसी भी मामले में इस तरह जान लेने वालों का कोई पता नहीं चल सका है।