newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

CBSE 10th And 12th Board Results Update: आपके बच्चे ने सीबीएसई की 10वीं या 12वीं बोर्ड परीक्षा दी है?, यहां जानिए रिजल्ट से जुड़ी सबसे ताजा जानकारी

CBSE 10th And 12th Board Results Update: सीबीएसई की 10वीं और 12वीं परीक्षा के रिजल्ट अलग-अलग घोषित किए जाते हैं। इस बार भी ऐसा ही होने की संभावना है। पहले 10वीं परीक्षा का रिजल्ट आ सकता है। उसके बाद सीबीएसई 12वीं की बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी करेगा।

नई दिल्ली। सीबीएसई की 10वीं और 12वीं की परीक्षा देने वाले छात्रों के लिए ये खबर है। छात्रों को इंतजार है कि सीबीएसई की 10वीं और 12वीं परीक्षा के रिजल्ट कब आएंगे। अब मीडिया के हवाले से जानकारी मिल रही है कि इसी हफ्ते सीबीएसई की तरफ से 10वीं और 12वीं के रिजल्ट घोषित होने की तारीखों के बारे में सूचना दी जाएगी। सीबीएसई की परीक्षाएं इस साल फरवरी और मार्च में हुई थीं।

सीबीएसई की 10वीं और 12वीं परीक्षा के रिजल्ट अलग-अलग घोषित किए जाते हैं। इस बार भी ऐसा ही होने की संभावना है। पहले 10वीं परीक्षा का रिजल्ट आ सकता है। उसके बाद सीबीएसई 12वीं की बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी करेगा। कुल मिलाकर मई में ही दोनों परीक्षाओं के रिजल्ट सीबीएसई की तरफ से घोषित किए जाने की तैयारी है। जानकारी के मुताबिक 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के मार्क्स सीबीएसई के पास पहुंच चुके हैं। टैबुलेशन में इन मार्क्स के आधार पर छात्रों का रिजल्ट तैयार किया जा रहा है।

सीबीएसई की 10वीं और 12वीं परीक्षा के रिजल्ट कई तरह से देखे जा सकते हैं। cbse.nic.in, cbse.gov.in, cbseresults.nic.in और results.cbse.nic.in में लॉगइन करके छात्र अपनी 10वीं और 12वीं परीक्षा के रिजल्ट जान सकते हैं। इसके अलावा digilocker.gov.in और इसके एप से भी सीबीएसई के रिजल्ट छात्र देख सकते हैं। जिस दिन सीबीएसई रिजल्ट घोषित करता है, उसी दिन अपनी ऊपर दी गई वेबसाइट्स पर लाइव लिंक भी उपलब्ध कराता है। उस लिंक पर क्लिक करने से डायलॉग बॉक्स खुलता है और उसमें अपना रोल नंबर और कैप्चा वगैरा भरने के बाद छात्र रिजल्ट देख सकते हैं। सीबीएसई अब विषयों के लिए नंबर नहीं देता और न ही मेरिट लिस्ट जारी करता है। ऐसा छात्रों में प्रतिस्पर्धा को रोकने और उनको हतोत्साहित होने से बचाने के लिए किया गया है।