newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Monsoon Update: छूमंतर होने वाला है भीषण गर्मी का दौर, अब जबरदस्त बारिश की मौसम विभाग ने की भविष्यवाणी; जानिए आपके राज्य में कब से बरसेंगे बादल

Monsoon Update: भीषण गर्मी और लू से मुक्ति मिलने जा रही है। गर्मी का प्रकोप छूमंतर होने वाला है। ये बात मौसम विभाग की ताजा भविष्यवाणी में दिख रही है। मौसम विभाग के अनुसार अब कुछ दिनों में ही उत्तर-पश्चिम भारत में मॉनसून सक्रिय हो जाएगा। इससे जबरदस्त बारिश देखने को मिलेगी।

नई दिल्ली। भीषण गर्मी और लू से मुक्ति मिलने जा रही है। गर्मी का प्रकोप छूमंतर होने वाला है। ये बात मौसम विभाग की ताजा भविष्यवाणी में दिख रही है। मौसम विभाग के अनुसार अब कुछ दिनों में ही उत्तर-पश्चिम भारत में मॉनसून सक्रिय हो जाएगा। मौसम विभाग के अनुसार अगले एक हफ्ते में पूर्वी यूपी और उत्तराखंड में भारी बारिश होगी। वहीं, अगले 4 दिन में गुजरात, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, बिहार, पश्चिम बंगाल के गंगा से लगे इलाकों, झारखंड, ओडिशा में भी मॉनसून की वजह से जमकर बारिश होने की संभावना है।

इसके अलावा अगले कुछ दिनों में अंडमान और निकोबार, केरल, कर्नाटक, कोंकण, गोवा और महाराष्ट्र के मध्यवर्ती इलाकों में भारी बारिश की संभावना मौसम विभाग ने जताई है। मौसम विभाग के अनुसार पश्चिम बंगाल के हिमालय से लगे इलाकों, असम, सिक्किम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में 24 से 26 जून तक जोरदार बारिश के आसार हैं। वहीं, इसी दौरान बिहार, ओडिशा, झारखंड और अंडमान निकोबार में भी काफी बारिश हो सकती है।

rain

मौसम विभाग का ताजा अनुमान बताता है कि तटीय आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, रायलसीमा, तमिलनाडु के अलावा माहे, आंतरिक कर्नाटक गोवा, महाराष्ट्र के घाट वाले इलाकों में भी भारी बारिश होगी। दिल्ली समेत देश के उत्तरी राज्यों में मॉनसून के पूरी तरह छाने से जो बारिश होगी, उससे गर्मी गायब हो जाएगी। इस साल ज्यादा गर्मी की वजह ला नीना का प्रभाव है। ला नीना की वजह से समुद्र की सतह भी गर्म है। वहीं, पिछले साल तक एल नीनो का असर था। इसकी वजह से समुद्र की सतह ठंडी बनी रही। इससे गर्मी भी कम पड़ी और बारिश भी औसत से कम हुई थी। इस बार मौसम विभाग ने भविष्यवाणी की है कि औसत से ज्यादा बारिश होगी। हालांकि, जून में बारिश औसत से करीब 20 फीसदी कम ही हुई है, लेकिन मौसम विभाग का कहना है कि जुलाई से सितंबर तक इतनी बारिश होगी कि वो औसत को पार कर जाएगी।