newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Weather: बर्फबारी और बारिश का पहाड़ी इलाकों से मैदानी क्षेत्रों तक असर, जानिए आपके यहां कब कैसा रहेगा मौसम

Weather: मौसम विभाग के अनुसार उत्तर पश्चिमी अफगानिस्तान में पश्चिमी विक्षोभ के साथ एक चक्रवात भी सक्रिय है। अरब सागर तक एक ट्रफ लाइन भी है। इसी वजह से मौसम ने एक बार फिर करवट ली है। ज्यादा नमी आने के कारण बारिश, बर्फबारी और ओले गिरने जैसे हालात बने हैं।

नई दिल्ली। ताजा पश्चिमी विक्षोभ के कारण उत्तर भारत में मौसम एक बार फिर बदल गया है। दिल्ली, एनसीआर समेत यूपी के कई जिलों में बारिश देखने को मिल रही है। वहीं, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बर्फबारी के साथ बारिश हो रही है। अगले कुछ दिनों तक मौसम के ऐसा ही रहने के आसार हैं। मौसम विभाग का ताजा अनुमान बता रहा है कि जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बर्फबारी और बारिश का दौर जारी रहेगा। दिल्ली, पंजाब और पश्चिमी यूपी समेत कई इलाकों में बारिश भी होती रहेगी।

मौसम विभाग का अनुमान है कि पहाड़ी राज्यों में काफी बर्फ गिरेगी। हिमाचल में 7 मार्च तक बारिश भी होगी। वहीं, उत्तराखंड में बर्फबारी, बारिश, आंधी होने का अनुमान है। यूपी के भी तमाम इलाकों में बारिश का अनुमान है। गरज-चमक के साथ बारिश होने के अलावा कुछ जगह ओले भी गिर सकते हैं। पंजाब में पश्चिमी विक्षोभ का असर है। वहीं, ट्रफ लाइन के कारण बिहार तक में बारिश की संभावना जताई गई है। हरियाणा में भी कई जगह बारिश होने की बात मौसम विभाग ने कही है। मौसम विभाग के मुताबिक 7 मार्च तक पश्चिमोत्तर भारत में तापमान में बहुत ज्यादा बदलाव नहीं होगा। इसके बाद पारे में कुछ गिरावट देखने को मिल सकती है।

मौसम विभाग के अनुसार उत्तर पश्चिमी अफगानिस्तान में पश्चिमी विक्षोभ के साथ एक चक्रवात भी सक्रिय है। अरब सागर तक एक ट्रफ लाइन भी है। इसी वजह से मौसम ने एक बार फिर करवट ली है। ज्यादा नमी आने के कारण बारिश, बर्फबारी और ओले गिरने जैसे हालात बने हैं। इस बार जनवरी से सर्दी ने कहर ढाना शुरू किया था। पूरे जनवरी काफी ठंड रही। फरवरी में कभी काफी ठंड, तो कई दिन मौसम सुहाना भी रहा। एक के बाद एक पश्चिमी विक्षोभ के कारण बारिश और बर्फबारी के जारी रहने से ठंड से अभी राहत नहीं मिली है। माना जा रहा है कि मार्च के दूसरे हफ्ते से मौसम सुहाना होगा। मौसम विभाग पहले ही बता चुका है कि अल नीनो के असर से इस साल भीषण गर्मी पड़ सकती है।