नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली और इससे सटे तमाम इलाकों में शुक्रवार रात को आई तेज आंधी और हल्की बारिश के बाद मौसम आज सुहाना बना हुआ है। इसके बीच मौसम विभाग का ताजा अनुमान आ गया है। मौसम विभाग ने कहा है कि देश के कई हिस्सों में अगले तीन से चार दिन तक काफी बारिश होगी। इससे चिलचिलाती गर्मी से परेशान लोगों को राहत मिलने वाली है।
#WATCH | Delhi: A change in the weather experienced in the National Capital this morning after Delhi and the adjoining areas experienced a duststorm last night. Light rains are also seen in some areas of Delhi.
(Visuals from Vijay Chowk) pic.twitter.com/BoEoBwFF62
— ANI (@ANI) May 11, 2024
मौसम विभाग ने बताया है कि जम्मू-कश्मीर में रविवार को भारी बारिश होने की संभावना है। उत्तराखंड में भी बारिश, आंधी और ओलावृष्टि हो सकती है। मध्यप्रदेश में भी कई जगह बारिश और ओलावृष्टि के आसार हैं। मौसम विभाग के अनुसार ओडिशा, केरल और कर्नाटक में काफी बारिश होने की संभावना है। दक्षिण भारत के राज्यों में 14 मई तक बारिश का दौर देखे जाने के आसार मौसम विभाग ने लगाए हैं। मौसम विभाग ने बताया है कि यूपी, हरियाणा और राजस्थान में तेज आंधी आने की संभावना है। यूपी और हरियाणा में इस आंधी के साथ काफी धूल भी उठने की बात मौसम विभाग ने कही है। मौसम विभाग के अनुसार पश्चिम बंगाल के गंगा तटीय इलाकों में आंधी और भारी बारिश हो सकती है। पूर्व और मध्य भारत में सोमवार तक गरज-चमक के साथ बिजली गिरने और तेज हवाएं चलने का मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है।
मौसम में ये बदलाव दक्षिण में समुद्र की तरफ से आ रहे बादलों और उत्तर में पश्चिमी विक्षोभ के कारण देखा जा रहा है। इससे पिछले काफी दिन से जो हीटवेव चल रही थी, उससे भी लोगों को निजात मिलने जा रही है। मौसम विभाग ने इस बार काफी तेज गर्मी पड़ने का अनुमान लगाया था। अप्रैल से ही भीषण गर्मी से लोग परेशान हो गए। हालांकि, उत्तर भारत में आए कई पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम बीच-बीच में बदलता भी रहा। इस बार मौसम विभाग पहले ही अनुमान जाहिर कर चुका है कि मॉनसून के सीजन में औसत से ज्यादा बारिश होगी।