newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Weather: अब तमाम राज्यों में बारिश के कारण बढ़ेगी ठंड, जानिए आपके यहां कैसा रहने वाला है मौसम

Weather: कुल मिलाकर फरवरी के बाकी बचे 18 दिन ठंड का असर अभी देखने को मिल सकता है। मार्च के महीने से ठंड में लगातार कमी आनी शुरू होगी और होली के त्योहार तक मौसम सुहाना हो जाएगा। तो फिलहाल अभी ठंड का एक और झटका झेलने के लिए तैयार रहिए।

नई दिल्ली। लगातार 2 पश्चिमी विक्षोभ के कारण पिछले दिनों पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी और बारिश हुई। मैदानी इलाकों में भी दिल्ली समेत कुछ जगह बारिश देखने को मिली। फिलहाल ठंड कुछ कम हुई है, लेकिन अगले कुछ दिनों में ठंड के और बढ़ने के आसार हैं। आज से 15 फरवरी तक तमाम राज्यों में बारिश का अनुमान है। मौसम विभाग के मुताबिक देश के मध्य हिस्सों में आज से 13 फरवरी तक बारिश हो सकती है। 12 फरवरी को यूपी, बिहार, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड, पश्चिम बंगाल और ओडिशा में कुछ जगह बारिश के आसार हैं। पूर्वी भारत में 13 से 15 फरवरी तक कहीं हल्की, तो कहीं ज्यादा बारिश का भी अनुमान है। आज और कल महाराष्ट्र के विदर्भ, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में कुछ जगह तेज बारिश हो सकती है। इन इलाकों में बिजली गिरने का भी मौसम विभाग का अनुमान है।

मौसम विभाग के ताजा आकलन के मुताबिक राजस्थान के उत्तरी हिस्सों और पश्चिम बंगाल के गंगा के तटीय इलाकों में शीतलहर भी देखी जा सकती है। पहाड़ी इलाकों में भी बर्फबारी और बारिश होने के आसार नए पश्चिमी विक्षोभ के कारण देखने को मिल सकते हैं। कुल मिलाकर फरवरी के बाकी बचे 18 दिन ठंड का असर अभी देखने को मिल सकता है। मार्च के महीने से ठंड में लगातार कमी आनी शुरू होगी और होली के त्योहार तक मौसम सुहाना हो जाएगा। मौसम विभाग के ताजा अनुमान के कारण अभी ठंड से बचने के लिए आपको पूरी व्यवस्था रखनी चाहिए।

इस साल जनवरी से ही कड़ाके की ठंड लगातार पड़ रही है। ठंड के साथ पिछले दिनों उत्तरी राज्यों में घने कोहरे का भी असर रहा। इस कोहरे की वजह से ट्रेनें और फ्लाइट देरी से चले। अब कोहरा नहीं है। इस वजह से ट्रेनों की रफ्तार और फ्लाइट्स की उड़ान काफी हद तक पटरी पर लौटी है। हालांकि, सुबह दृश्यता कम होने से कई जगह फ्लाइट्स की उड़ानों में कुछ देरी देखी जा रही है। अगले कुछ दिनों में अलग-अलग राज्यों में बारिश होगी, तो इससे भी थोड़ा बहुत जो कोहरा है, वो छंट जाएगा। हालांकि, मौसम विभाग कह चुका है कि कई राज्यों में रात और सुबह पाला गिरना जारी रहने वाला है।