newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Weather Update: दिल्ली समेत तमाम राज्यों में बारिश से गर्मी का कहर होगा खत्म, मॉनसून भी तेजी से छा रहा; जानिए आपके इलाके में कैसा रहने वाला है मौसम

Weather Update: अगर इस साल अब तक भारत में मौसम की बात करें, तो जनवरी से मार्च के मध्य तक बड़े इलाके में लोग सर्दी से परेशान रहे। पश्चिमी विक्षोभों के कारण पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी होती रही। इसके बाद तेजी से गर्मी बढ़ी और अब हालत ये है कि कई जगह तापमान 47 डिग्री को भी पार कर गया है।

नई दिल्ली। भीषण गर्मी से देश के उत्तर, पूर्व और पश्चिम इलाकों में लोग परेशान हैं। हीटवेव के कारण अब तक सैकड़ों लोगों की जान जा चुकी है। गर्मी का सितम कब तक जारी रहेगा, इस पर अब मौसम विभाग ने ताजा अनुमान लगाया है। मौसम विभाग के अनुसार जल्दी ही तमाम राज्यों में बारिश हो सकती है। मौसम विभाग का कहना है कि आज और कल यानी रविवार को दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और यूपी के कुछ हिस्सों में बारिश की संभावना है। इससे झुलसाती गर्मी से लोगों को राहत मिलेगी। शुक्रवार को हरियाणा के पश्चिमी इलाके और राजस्थान के उत्तर-पूर्वी इलाकों में आंधी के साथ बारिश हुई है।

मौसम विभाग का अनुमान है कि राजस्थान के जयपुर और भरतपुर इलाकों में बारिश होगी और 50 किलोमीटर प्रति घंटे तक की तेज हवाएं चल सकती हैं। इससे हीटवेव से राहत मिलेगी। हालांकि, दो दिन बाद एक बार फिर यहां गर्मी जोर पकड़ सकती है। मौसम विभाग ने ये भी बताया है कि केरल और पूर्व की दिशा से मॉनसून लगातार आगे बढ़ रहा है। पूर्वोत्तर के सभी राज्यों और पश्चिम बंगाल के बड़े हिस्से में मॉनसून पहुंचा है। पूर्वोत्तर में अगले 5 दिन तक काफी बारिश का अनुमान है। वहीं, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और कर्नाटक में भी बारिश देखने को मिल सकती है।

मौसम विभाग ने पहले ही बताया था कि इस बार शिद्दत की गर्मी तो पड़ेगी, लेकिन बाद में मॉनसून के सीजन में काफी बारिश होगी। इसकी वजह ये है कि एल नीनो का प्रभाव खत्म हो गया है और ला नीना का असर है। ला नीना का असर होने पर ज्यादा बारिश होती है। अगर इस साल अब तक भारत में मौसम की बात करें, तो जनवरी से मार्च के मध्य तक बड़े इलाके में लोग सर्दी से परेशान रहे। पश्चिमी विक्षोभों के कारण पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी होती रही। इसके बाद तेजी से गर्मी बढ़ी और अब हालत ये है कि कई जगह तापमान 47 डिग्री को भी पार कर गया है।