newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Weather: बदलने वाला है मौसम, जानिए किन राज्यों में बारिश देगी चिलचिलाती गर्मी और हीटवेव से राहत

Weather: उत्तर, पूर्व, पश्चिम और मध्य भारत के कई राज्यों में लोग गर्मी से परेशान हैं। तेज धूप और हीटवेव के कारण 100 से ज्यादा लोगों की जान भी जा चुकी है। ऐसे में मौसम विभाग से राहत भरी एक खबर आई है।

नई दिल्ली। उत्तर, पूर्व, पश्चिम और मध्य भारत के कई राज्यों में लोग गर्मी से परेशान हैं। तेज धूप और हीटवेव के कारण 100 से ज्यादा लोगों की जान भी जा चुकी है। ऐसे में मौसम विभाग से राहत भरी एक खबर आई है। मौसम विभाग के अनुसार मॉनसून तय वक्त से 6 दिन पहले ही पश्चिम बंगाल के उत्तरी हिस्सों में पहुंच गया है। वहीं, दिल्ली और एनसीआर में चिलचिलाती गर्मी से लोगों को धूल भरी आंधी और बादलों ने राहत दी है।

मौसम विभाग के अनुसार केरल में भी मॉनसून सक्रिय है। यहां समय से पहले ही मॉनसून आ गया है। मॉनसून की वजह से केरल में कई जगह भारी बारिश हो रही है। कई जगह जलभराव भी हुआ है। भूस्खलन की भी जानकारी मिली है। बारिश का सबसे ज्यादा असर इडुकी और कोट्टयम जिलों में देखने को मिला है। केरल के लिए मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही मछुआरों को समुद्र में न जाने की चेतावनी भी जारी हुई है। मौसम विभाग का कहना है कि अगले दो दिन में जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड वगैरा में हल्की बारिश हो सकती है और तेज हवा भी चलेगी। इससे इन राज्यों में मौसम खुशनुमा बनने के आसार हैं।

मौसम विभाग का कहना है कि यूपी, राजस्थान, पंजाब और हरियाणा में भी हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार उत्तर-पश्चिम, मध्य और देश के पूर्वी इलाकों में हीटवेव से राहत मिलेगी। जबकि, केरल, कर्नाटक, रायलसीमा, तमिलनाडु में बारिश होती रहेगी। मौसम विभाग के अनुसार बिहार, झारखंड, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, गोवा, कोंकण और महाराष्ट्र के विदर्भ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश होगी। इससे वहां चिलचिलाती गर्मी और हीटवेव से लोगों को बड़ी राहत मिलने की संभावना है। मौसम विभाग पहले ही कह चुका है कि ला नीना के कारण इस बार मॉनसून के दौरान औसत से ज्यादा बारिश होगी। वहीं, गर्मी के बारे में भी उसका अनुमान था कि ये अन्य वर्षों के मुकाबले ज्यादा पड़ेगी।