newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Weather Report: चिलचिलाती गर्मी से परेशान लोगों को इन राज्यों में राहत देने वाली है बारिश, जानिए आपका इलाका इसमें है या नहीं

Weather Report: देश के तमाम हिस्सों में भीषण गर्मी से लोग परेशान हैं। हीटवेव के कारण दिन में निकलना मुश्किल है। इस बीच राहत की खबर है। मौसम विभाग ने बताया है कि भारत के तमाम राज्यों में बारिश से मौसम में ठंडक आएगी। निश्चित तौर पर इससे चिलचिलाती गर्मी से लोगों को मुक्ति मिलने जा रही है।

नई दिल्ली। मौसम की ताजा जानकारी आ गई है। मौसम विभाग ने जो पूर्वानुमान लगाया है, उसके मुताबिक तमाम राज्यों में बारिश होगी। वहीं, कई राज्यों में लोगों को हीटवेव का सामना करना होगा। मौसम विभाग के अनुसार यूपी के कई जिलों में 11 मई तक बारिश होने की संभावना है। इसके लिए यलो अलर्ट भी जारी किया गया है। साथ ही पूर्वी यूपी में आंधी आने और कई जिलों में गरज-चमक के भी आसार हैं। यूपी के पड़ोसी राज्य बिहार के बारे में मौसम विभाग का कहना है कि राजधानी पटना, सीवान, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, नवादा, किशनगंज, गया, मधुबनी, सीतामढ़ी, दरभंगा, वैशाली, हाजीपुर और मुजफ्फरपुर में बारिश होने की संभावना है।

मौसम विभाग के अनुसार पश्चिम बंगाल के गंगा के तटीय इलाकों, ओडिशा, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और कर्नाटक के दक्षिणी और भीतरी हिस्सों में भी हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। तमिलनाडु में भी कई जगह बारिश का अनुमान मौसम विभाग ने लगाया है। महाराष्ट्र के विदर्भ इलाके में भी हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इस तरह देखें, तो भारत के एक बड़े हिस्से में बारिश के कारण तापमान कम होने की संभावना है। पश्चिम बंगाल और बिहार में कुछ बारिश हुई भी है।

अब बात गर्मी और हीटवेव की कर लेते हैं। मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली का तापमान 42 डिग्री से ऊपर जाएगा। देश की राजधानी में 10 मई तक तापमान इसी तरह बढ़ा रहेगा। दिल्ली और एनसीआर के इलाकों में 11 और 12 मई को कुछ बारिश होने का अनुमान मौसम विभाग ने लगाया है। मौसम विभाग का कहना है कि राजस्थान में भी आने वाले दिनों में तापमान बढ़ेगा और हीटवेव का सामना लोगों को करना होगा। यहां तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो सकती है। वहीं, गुजरात के भी कई जिलों में हीटवेव की स्थिति होने का पूर्वानुमान है। इन राज्यों से सटे अन्य जगहों पर भी आने वाले दिनों में गर्मी का प्रकोप कम न होने के ही फिलहाल आसार दिख रहे हैं।