newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Weather: ताजा पश्चिमी विक्षोभ से होगी बर्फबारी और बारिश, पढ़ लीजिए आपके इलाके में कैसा रहने वाला है मौसम

Weather: इस साल जनवरी में कड़ाके की ठंड से लोगों को बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था। उम्मीद थी कि फरवरी के दूसरे हफ्ते तक ठंड कम होगी, लेकिन एक के बाद एक पश्चिमी विक्षोभ आने के कारण जमकर बर्फबारी हुई और बारिश के साथ कई जगह ओले भी गिरे। इससे ठंड अभी गई नहीं है।

नई दिल्ली। आज रात से एक और पश्चिम विक्षोभ सक्रिय होने वाला है। इस ताजा पश्चिमी विक्षोभ के कारण पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में कुछ जगह बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बर्फबारी और बारिश होने की संभावना है। हिमाचल के लिए मौसम विभाग ने पहले ही यलो अलर्ट जारी किया था। हिमाचल, जम्मू-कश्मीर और उत्तराखंड के ऊंचाई वाले इलाकों में इस सीजन में काफी बर्फबारी हो चुकी है।

मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक 12 से 14 मार्च के बीच पंजाब में बारिश हो सकती है। जबकि, 13 और 14 मार्च को हरियाणा और पश्चिमी यूपी में कई जगह बारिश होने के आसार हैं। मौसम विभाग का अनुमान है कि ओडिशा, पश्चिम बंगाल के हिमालय से सटे इलाकों, सिक्किम में भी हल्की बारिश हो सकती है। इसके अलावा असम, मेघालय, नगालैंड, मिजोरम, मणिपुर और त्रिपुरा में भी 13 और 14 मार्च को बारिश होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है। मौसम विभाग के अनुसार रायलसीमा, केरल, तमिलनाडु और पुदुचेरी में तापमान में बढ़ोतरी होगी और मौसम गर्म रहेगा। कुल मिलाकर पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में कुछ जगह बारिश की वजह से ठंड अभी कम न होने की ही संभावना है।

इस साल जनवरी में कड़ाके की ठंड से लोगों को बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था। उम्मीद थी कि फरवरी के दूसरे हफ्ते तक ठंड कम होगी, लेकिन एक के बाद एक पश्चिमी विक्षोभ आने के कारण जमकर बर्फबारी हुई और बारिश के साथ कई जगह ओले भी गिरे। इससे ठंड अभी गई नहीं है। मौसम विभाग के ताजा अनुमान को देखते हुए लग रहा है कि मार्च के तीसरे हफ्ते तक ही ठंड के कम होने के आसार हैं। ताजा पश्चिमी विक्षोभ का असर 15 मार्च तक बना रहेगा। इसके बाद तापमान बढ़ने से मौसम सुहाना होगा, लेकिन इसके बाद तेजी से तापमान बढ़ने की संभावना भी है। वहीं, उत्तर भारत के मौजूदा मौसम के ठीक उलट दक्षिण भारत में तापमान तेजी से बढ़ रहा है।