newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Weather: पहाड़ी इलाकों में अगले कुछ दिन तक होगी बर्फबारी, बाकी इलाकों के लिए मौसम विभाग का ये रहा ताजा अपडेट

Weather: इस साल मौसम ने इतनी बार करवट ली है कि लोग हैरान हैं। इसकी वजह लगातार एक के बाद एक आने वाले पश्चिमी विक्षोभ रहे। इन पश्चिमी विक्षोभ की वजह से पहाड़ी इलाकों में खूब बर्फबारी देखने को मिल रही है। वहीं, मैदानी इलाकों में कई जगह बारिश और ओले भी गिरे।

नई दिल्ली। इस साल मौसम ने इतनी बार करवट ली है कि लोग हैरान हैं। इसकी वजह लगातार एक के बाद एक आने वाले पश्चिमी विक्षोभ रहे। इन पश्चिमी विक्षोभ की वजह से पहाड़ी इलाकों में खूब बर्फबारी देखने को मिल रही है। वहीं, मैदानी इलाकों में कई जगह बारिश और ओले भी गिरे। अब मौसम विभाग ने एक बार फिर ताजा अनुमान लगाया है। मौसम विभाग के मुताबिक ताजा पश्चिमी विक्षोभ के कारण 7 मार्च तक जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बर्फबारी और बारिश हो सकती है। अरुणाचल प्रदेश में भी कई जगह बारिश और ऊंचाई वाले इलाकों में हिमपात की संभावना मौसम विभाग ने जताई है।

Delhi Weather.

मौसम विभाग के अनुसार केरल और ओडिशा में भी कुछ जगह बारिश होने के आसार हैं। वहीं, उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में मौसम खुश्क रहने वाला है। पहाड़ी इलाकों में ताजा पश्चिमी विक्षोभ के कारण बर्फबारी और बारिश से मैदानी इलाकों में अभी ठंड का असर कम नहीं होने वाला है। दिल्ली और एनसीआर के कुछ इलाकों में हल्के बादल हो सकते हैं। पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी का दौर इस ताजा पश्चिमी विक्षोभ का असर कम होने के बाद थम सकता है। इसके बाद ही लगातार ठंड कम होती जाएगी। मार्च के दूसरे हफ्ते से तापमान में बढ़ोतरी होने की संभावना है। हालांकि, दक्षिण भारत के राज्यों केरल, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में तापमान अभी काफी बढ़ा हुआ है।

इस साल ठंड का कहर जनवरी की शुरुआत से ही लोगों को झेलना पड़ा। पूरे जनवरी कंपाने वाली ठंडी हवाएं चलीं और कोहरा छाया रहा। उम्मीद थी कि फरवरी में मौसम कुछ राहत देगा, लेकिन एक के बाद एक पश्चिमी विक्षोभ के कारण पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बारिश के साथ ओलावृष्टि से हालात नहीं बदले। नतीजे में फरवरी में भी ठंड का असर बना रहा और अब मार्च के पहले हफ्ते में भी मैदानी इलाकों में ठंड काफी है।