newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Weather Update: कहीं बर्फबारी और बारिश तो कहीं गर्म हवा के थपेड़े, ऐसा रहेगा अगले कुछ दिन देश के अलग-अलग हिस्सों का मौसम

Weather Update: मौसम विभाग ने इस साल भारत में जबरदस्त गर्मी पड़ने की संभावना पहले ही जताई थी। अभी मार्च का महीना खत्म नहीं हुआ है, लेकिन उत्तर भारत के कई राज्यों में दोपहर में सूरज इतनी तपिश कर रहा है कि लगता है जैसे मई-जून का महीना हो। इससे पहले काफी ठंड भी पड़ी थी।

नई दिल्ली। मौसम विभाग की ताजा भविष्यवाणी कई राज्यों में अगले कुछ दिनों के हाल का पूर्वानुमान लगा रही है। ये पूर्वानुमान बता रहा है कि कई राज्यों में मौसम करवट लेने वाला है। एक और पश्चिम विक्षोभ आ गया है। इसकी वजह से जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी और बारिश होने के आसार हैं। हिमाचल प्रदेश के लिए यलो अलर्ट भी मौसम विभाग ने जारी किया है। इसी पश्चिमी विक्षोभ के कारण हरियाणा, राजस्थान के कुछ हिस्सों, दिल्ली और पश्चिमी यूपी में बारिश होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है।

rain

मौसम विभाग की ताजा भविष्यवाणी कहती है कि उत्तर-पश्चिमी भारत में कई जगह 31 मार्च तक हल्की से मध्यम बारिश होगी। मौसम विभाग के मुताबिक पूर्वोत्तर में अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, सिक्किम, मणिपुर, त्रिपुरा, नगालैंड में 1 अप्रैल तक जबरदस्त बारिश का दौर देखने को मिल सकता है। अरुणाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी भी हो सकती है। मौसम विभाग का कहना है कि गुजरात के कच्छ इलाके में शुक्रवार तक तापमान में बढ़ोतरी के कारण लू चलने की संभावना है। वहीं, कर्नाटक के भी उत्तरी हिस्से में झुलसाने वाली गर्मी पड़ सकती है। बता दें कि दक्षिण भारत के राज्यों में काफी दिनों से ही गर्मी लगातार बढ़ रही है। तमिलनाडु, केरल, पुदुचेरी में लोगों को उमस का सामना भी करना पड़ रहा है।

मौसम विभाग ने इस साल भारत में जबरदस्त गर्मी पड़ने की संभावना पहले ही जताई थी। अभी मार्च का महीना खत्म नहीं हुआ है, लेकिन उत्तर भारत के कई राज्यों में दोपहर में सूरज इतनी तपिश कर रहा है कि लगता है जैसे मई-जून का महीना हो। जल्दी ही उत्तर भारत के राज्यों में लोगों को गर्म हवा यानी लू का सामना करना पड़ सकता है। इससे पहले इस साल जनवरी से मार्च के दूसरे हफ्ते तक काफी ठंड रही। जनवरी और फरवरी में तो कोहरा के कारण ठंड ने लोगों को खूब कंपाया।